पटना : नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल नये मंत्रियों को सरकारी बंगला एलॉट किया गया है. नीतीश सरकार में जल संसाधन मंत्री बने संजय झा को पोलो रोड में पांच नंबर सरकारी आवास मिला है.
वहीं, सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार को आठ एम स्ट्रैंड रोड एलॉट हुआ है. समाज कल्याण मंत्री राम सेवक सिंह को 33ए हार्डिंग रोड व आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय को 41, हार्डिंग रोड सरकारी आवास एलॉट हुआ है. भवन निर्माण विभाग ने नये मंत्रियों को सरकारी बंगला एलाॅट संबंधी आदेश जारी कर दिया है.