29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमकी बुखार : दिल्ली की सात सदस्यीय टीम आज करेगी बच्चों की मौत की जांच

पटना : मुजफ्फरपुर में अज्ञात बीमारी से होनेवाली बच्चों की मौत की जांच के लिए बुधवार को दिल्ली से सात सदस्यीय टीम आ रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने इसकी सूचना दी है. उन्होंने बताया कि अब मुजफ्फरपुर में किसी बच्चे की […]

पटना : मुजफ्फरपुर में अज्ञात बीमारी से होनेवाली बच्चों की मौत की जांच के लिए बुधवार को दिल्ली से सात सदस्यीय टीम आ रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने इसकी सूचना दी है. उन्होंने बताया कि अब मुजफ्फरपुर में किसी बच्चे की मौत होती है तो उसकी वर्वल अटॉप्सी करायी जायेगी. इससे यह पता किया जायेगा कि बच्चे की मौत में किसी स्तर पर लापरवाही तो नहीं की गयी है. 2012 में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर द्वारा तैयार एसओपी का पालन किया गया था या नहीं.
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर में बच्चों Â की होनेवाली मौत की जांच के लिए मंगलवार को भी निदेशक प्रमुख की अध्यक्षता में टीम भेजी गयी. अभी उसकी रिपोर्ट नहीं आयी है. उन्होंने स्वीकार किया कि सोमवार तक मुजफ्फरपुर में कुल 26 बच्चों की मौत हुई है.
इस प्रकार की बीमारी के इलाज के लिए 12 जिलों के 222 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था की गयी है. साथ ही दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया व पटना मेडिकल कॉलेज के साथ ही वैशाली, मोतिहारी व नवादा के रजौली में शिशु आइसीयू की स्थापना की गयी है. बीमार बच्चों को अस्पताल लाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था है.
10 साल पहले रविशंकर को होना चाहिए था पटना साहिब का सांसद
मुख्यमंत्री ने पटना साहिब के सांसद व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद प्रसाद के बारे में कहा कि उनको तो 10 साल पहले सांसद (लोकसभा सदस्य) होना चाहिए. वह तो केंद्र सरकार के मंत्री हैं और अाश्वासन दे रहे हैं कि यहां के लोगों के लिए फोन करने पर उपलब्ध रहेंगे. रविशंकर जी के रहते केंद्र में किसी काम के लिए अब चौबे जी (अश्विनी कुमार चौबे) के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
शिलान्यास समारोह को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय आइटी, संचार व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी संबोधित किया. मौके पर विधायक रामेश्वर चौरसिया, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, आइजीआइएमएस के निदेशक डाॅ एनआर विश्वास, डीन एसके शाही सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें