पटना : सरकारी नौकरी की ललक युवाओं में किस कदर हावी है कि इसका अंदाज सिर्फ एक उदाहरण से लगाया जा सकता है. बिहार विधानसभा सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी के 166 पदों के लिए पांच लाख से अधिक आवेदन आये हैं.
यानी एक पद के लिए तीन हजार से अधिक आवेदक कतार में खड़े हैं. इनमें ड्राइवर के भी 14 पद शामिल हैं, जिनके लिए 50 हजार अावेदन विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं. यानी एक पद पर लिए 3,571 युवाओं की आस टिकी है.
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक है, जबकि रविवार को ड्राइविंग लाइसेंस की जांच के लिए विधानसभा परिसर के पास आये ज्यादातर आवेदकों ने बताया कि वे ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं. विधानसभा प्रशासन ने इन सभी आवेदनों की स्क्रूटनी और जांच के लिए एक निजी एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी है.
फिलहाल ड्राइवर पद के लिए आवेदन देने वाले युवाओं के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच चल रही है. प्रतिदिन दो हजार अावेदकों की जांच की जा रही है. इसके लिए युवाओं की उमड़ी भीड़ विधानसभा के दक्षिणी गेट के पास देखी जा सकती है. ड्राइवर के पद के लिए चुने गये आवेदकों को सातवें वेतनमान के पे लेवल-2 का वेतनमान मिलेगा.
जबकि अन्य पदों पर नियुक्त होने वाले सफल आवेदकों को लेवल-1 का वेतनमान मिलेगा. ड्राइवर पद के लिए आठ जून से 17 जून तक ड्राइविंग लाइसेंस की पड़ताल की जायेगी. इनमें सफल पाये गये उम्मीदवारों की व्यावहारिक जांच परीक्षा ली जायेगी. इसमें सफल अावेदकों को फिर साक्षात्कार से गुजरना होगा. चतुर्थ श्रेणी के दूसरे पदों के लिए सिर्फ साक्षात्कार होगा.
विस सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी के इन पदाें के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी
पद संख्या
चालक 14
पुस्तकालय परिचारी 07
क्रम पत्र वितरक 10
कार्यालय परिचारी 90
दरबान 09
सफाई कर्मी 10
माली 20
फर्रास 06