32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दानापुर तक जाने वाली ट्रेनों की टाइमिंग सूची की गयी जारी, पूरब में पटना, पश्चिम में बिहटा तक ही चलेंगी ट्रेनें

पटना : दानापुर स्टेशन पर चल रहे रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य के चलते शॉर्ट टर्मिनेट हुईं ट्रेनों की टाइमिंग की सूची दानापुर मंडल ने रविवार को जारी की है. दानापुर तक जाने वाली ट्रेनें पूरब में पटना या राजेंद्र नगर जबकि पश्चिम में बिहटा तक ही रुकेंगी व खुलेंगी. इन ट्रेनों का समापन बक्सर, आरा, […]

पटना : दानापुर स्टेशन पर चल रहे रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य के चलते शॉर्ट टर्मिनेट हुईं ट्रेनों की टाइमिंग की सूची दानापुर मंडल ने रविवार को जारी की है. दानापुर तक जाने वाली ट्रेनें पूरब में पटना या राजेंद्र नगर जबकि पश्चिम में बिहटा तक ही रुकेंगी व खुलेंगी. इन ट्रेनों का समापन बक्सर, आरा, बिहटा व पटना स्टेशन पर होगा. इनमें अप व डाउन मिला कर कुल 15 ट्रेनें हैं. जानकारी दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार ने दी है.
किस ट्रेन का कहां तक होगा समापन
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कहां से कहां तक आने का समय कब तक
12141 एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्स एलटीटी से बिहटा 3:10 बजे 17 जून तक
12149 पुणे-दानापुर एक्स पुणे से बिहटा 2:48 बजे 17 जून तक
18183 टाटा-दानापुर एक्स टाटा से पटना 19 बजे 18 जून तक
13401 भागलपुर-दानापुर एक्स भागलपुर से पटना 11:40 बजे 19 जून तक
19669 उधना-दानापुर एक्स उधना से दानापुर 11:28 बजे 18 जून तक
63339 राजगीर-दानापुर पैसेंजर राजगीर से फुलवारीशरीफ 9:46 बजे 19 जून तक
12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्स बिहटा से एलटीटी 11:42 बजे 19 जून तक 12150 दानापुर-पुणे एक्स बिहटा से पुणे 23:10 बजे 19 जून
18184 दानापुर-टाटा एक्स पटना से टाटा 6:10 बजे 19 जून
13402 दानापुर-भागलपुर एक्स पटना से भागलपुर 15:55 बजे 19 जून सोनपुर छपरा स्टेशन पर कल रहेगी छह घंटे तक ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द : सोनपुर व छपरा स्टेशन पर निर्माण कार्य को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द, आंशिक समापन व रिशड्यूल कर दिया है.
11 जून को कुल छह घंटे तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगी, इसको देखते हुए दानापुर मंडल के पाटलिपुत्र स्टेशन से आने-जाने वाली कुछ ट्रेनों का रद्द किया गया है. इनमें पाटलिपुत्र से खुलने वाली पाटलिपुत्र से गोरखपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या 55007/8 और 12529 पाटलिपुत्र एनएनजे एक्सप्रेस को 11 जून तक रद्द कर दिया गया है.
तेज गति से किया जा रहा है कार्य
दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम आधार राज ने कहा किदानापुर यार्ड की पुरानी हो चुकी परिचालन पद्धति को उच्च व नयी नवीनीकरण तकनीक से लैस किया जा रहा है.
इसको देखते हुए आरआरआइ का कार्य तेज गति से किया जा रहा है. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए बिहटा से पटना कनेक्टिविटी को जोड़ते हुए इएमयू गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है. जनरल या आरक्षण टिकट दिखा कर यात्री आसानी से सवारी गाड़ी पकड़ पटना आ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि दानापुर मंडल में जैसे ही आरआरआइ का कार्य पूरा कर लिया जायेगा इसके बाद ट्रेन की गति के साथ ट्रेन का परिचालन समय पर होने लगेगा. उल्लेखनीय है कि दानापुर मंडल में आरआरआइ का काम चल रहा है. इसको देखते हुए 19 जून तक कई ट्रेनों का परिचालन रद्द होने के साथ उन्हें परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें