Advertisement
फुलवारीशरीफ : मरीज की मौत पर परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा
परिजनों ने डाॅक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप फुलवारीशरीफ : अनिसाबाद के न्यू बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की देर रात एडमिट कराये गये मरीज की तीन घंटे बाद ही मौत हो जाने के बाद गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया.परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ के […]
परिजनों ने डाॅक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
फुलवारीशरीफ : अनिसाबाद के न्यू बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की देर रात एडमिट कराये गये मरीज की तीन घंटे बाद ही मौत हो जाने के बाद गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया.परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ के साथ गाली- गलौज व दुर्व्यवहार किया. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ.हरणीचक में रहने वाले 50 वर्षीय हीरा सिंह को शुक्रवार की रात एक बजे सीने में दर्द उठा.
परिजन आनन- फानन निकट के अस्पताल ले गये और इलाज के लिए भर्ती कराया. इलाज के दौरान करीब तड़के तीन बजे हीरा सिंह की मौत हो गयी. उनकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया . वे निजी कंपनी में काम करते थे. इस संबंध में मृतक के पड़ोसी विकास सिंह ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रात में डॉक्टर नहीं थे.
पारा मेडिकल स्टाफ ने ही इलाज शुरू कर दिया. हार्ट अटैक होने के बावजूद लापरवाह अस्पताल कर्मियों ने महज गैस की दवा दी. हार्ट अटैक के बजाय गैस का इलाज करने से ही मरीज की मौत हो गयी. जब परिजनों को जानकारी हुई कि हार्ट अटैक का इलाज ही नहीं किया गया तो भड़क गये और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.नाराज लोग अस्पताल मे मौजूद डाॅक्टर व स्टाफ से गाली- गलौज और बदतमीजी करने लगे.
हालत बिगड़ता देख कर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उग्र लोगों को किसी तरह समझा- बुझा कर मामला शांत कराया. थानेदार प्रवेश भारती ने कहा कि मृतक के परिजन ने अब तक किसी तरह का आवेदन नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement