Advertisement
पटना : एंट्रेंस टेस्ट के दौरान परीक्षा हॉल में घुसे छात्र संघ अध्यक्ष
छात्र संघ अध्यक्ष पर मामला दर्ज पटना : पटना विवि के छात्र संघ अध्यक्ष मोहित प्रकाश शनिवार को बीएन कॉलेज में हो रही बीबीए के एंट्रेंस टेस्ट के दौरान परीक्षा हॉल में घुस गये. शिक्षकों के बार-बार अनुरोध करने पर भी वे नहीं निकले. इसके बाद शिक्षकों ने प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद को इसकी सूचना […]
छात्र संघ अध्यक्ष पर मामला दर्ज
पटना : पटना विवि के छात्र संघ अध्यक्ष मोहित प्रकाश शनिवार को बीएन कॉलेज में हो रही बीबीए के एंट्रेंस टेस्ट के दौरान परीक्षा हॉल में घुस गये. शिक्षकों के बार-बार अनुरोध करने पर भी वे नहीं निकले. इसके बाद शिक्षकों ने प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद को इसकी सूचना दी. प्राचार्य के कहने के बाद भी वे बार-बार परीक्षा हाॅल में घुस जा रहे थे.
परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच आयोजित हुई. काफी समय के बाद वे परीक्षा हॉल से निकले. प्राचार्य ने कहा कि छात्र संघ का अध्यक्ष होने का मतलब इस तरह से शिक्षकों से गलत व्यवहार करना नहीं होता है और बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति चल रही परीक्षा के बीच में नहीं घुस सकता है. उन्होंने कहा कि छात्र संघ अध्यक्ष जानबूझ कर हॉल में घुसे थे और संभव है कि उनका जानने वाला परीक्षा दे रहा था और वे परीक्षा को प्रभावित करना चाहते थे.
प्राचार्य ने उक्त मामले की रिपोर्ट पटना विश्वविद्यालय को भेज दिया है और परीक्षा में बगैर अनुमति के घुसने का आरोप लगाते हुए परीक्षा को स्थगित करने की अनुशंसा की है. साथ ही उक्त मामले की सूचना पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह से की है. उन्होंने भी मामले में कार्रवाई की बात कहीं है. संभव है कि उक्त परीक्षा को रद्द कर दूसरी परीक्षा भी ली जा सकती है.
शिक्षकों से दुर्व्यवहार का लगाया गया आरोप :
बीएन कॉलेज प्रशासन ने छात्र संघ अध्यक्ष मोहित प्रकाश और उनके चार साथियों पर पीरबहोर थाने में मामला भी दर्ज करा दिया है. थाने को लिखे शिकायत पत्र में क्लास में सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर जबरन घुसना, मोबाइल से प्रश्न पत्र का फोटो खींचना और सरकारी काम में बाधा पहुंचाना और शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement