15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सीधे पुलिस से करें मनचलों की शिकायत

पटना वीमेंस कॉलेज में लगी पहली शिकायत पेटी पटना : शहर में लड़कियों के साथ छेड़खानी करने और फब्बतियां कसने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके तहत लड़कियां कभी भी सीधे पुलिस से इस मामले की शिकायत कर सकती हैं. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी महिला […]

पटना वीमेंस कॉलेज में लगी पहली शिकायत पेटी
पटना : शहर में लड़कियों के साथ छेड़खानी करने और फब्बतियां कसने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके तहत लड़कियां कभी भी सीधे पुलिस से इस मामले की शिकायत कर सकती हैं.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी महिला कॉलेजों में एक शिकायत पेटी लगाने का आदेश दिया था. इस आदेश के तुरंत बाद ही मंगलवार को पटना वुमेंस कॉलेज में पहली शिकायत पेटी लगा दी गयी है. इसे सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास और महिला थाना प्रभारी स्मिता कुमारी की देखरेख में स्थापित किया गया. ऐसी ही शिकायत पेटी जल्द ही सभी महिला कॉलेजों में नजर आयेगी. इस शिकायत पेटी में कोई भी लड़की अपनी सुविधा के हिसाब से अपने साथ हुई किसी छेड़खानी या किसी तरह की बदमाशी की शिकायत लिखित रूप से कर सकती हैं. शिकायत करने वाली लड़की का नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जायेगा.
शिकायत पेटी में लिखित शिकायतों को सप्ताह में एक दिन खोला जायेगा और शिकायत के हिसाब से उचित कार्रवाई की जायेगी. इस पर कार्रवाई करने की पूरी जिम्मेवारी महिला थाना की होगी. प्रत्येक सप्ताह सभी महिला कॉलेज में मौजूद इस शिकायत पेटी को खोला जायेगा और इसमें मौजूद सभी शिकायतों को एकत्र किया जायेगा. महिला थाना का हेल्प लाइन नंबर भी इस शिकायत पेटी पर लिखी रहेगी. इसमें शिकायत करने वालों की पहचान कर संबंधित आरोपी पर कार्रवाई की जायेगी. अगर आरोपी के बारे में जानकारी है, तो उसके बारे में उल्लेख किया जा सकता है. अगर आरोपी की पहचान पूरी नहीं भी मालूम हो, तो भी शिकायत की जा सकती है. पुलिस उसका पता लगा लेगी. डीजीपी ने महिला थाना को सख्त हिदायत दी है कि इस पेटी में प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाये. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें