पटना : पत्रकार नगर थाने के सीआइटी कॉलोनी में बुधवार की शाम साढ़े चार बजे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बुजुर्ग महिला प्रमिला देवी का सोने का चेन झपट्टा मार कर छीन लिया. उसके बाद बदमाशों ने महिला को धक्का मार दिया. इससे महिला सड़क पर गिर गयी. उनको काफी चोटें आयी हैं.
Advertisement
बुजुर्ग महिला की चेन छीनकर दिया धक्का, हो गयीं घायल
पटना : पत्रकार नगर थाने के सीआइटी कॉलोनी में बुधवार की शाम साढ़े चार बजे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बुजुर्ग महिला प्रमिला देवी का सोने का चेन झपट्टा मार कर छीन लिया. उसके बाद बदमाशों ने महिला को धक्का मार दिया. इससे महिला सड़क पर गिर गयी. उनको काफी चोटें आयी हैं. जिस […]
जिस वक्त यह घटना हुई महिला अपनी किराना दुकान से लौट रही थी. उनके हाथ में सामान था. घटना के बाद आसपास खड़े लोग पहुंचे और महिला को उनके घर ले गये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से निकल भागे.
पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. साथ ही अगल-बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला गया. इसमें दो युवकों की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है. महिला के बयान पर पत्रकार नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
नहीं पकड़े जा रहे हैं चेन व मोबाइल स्नैचर
पटना में अमूमन सभी थाना क्षेत्रों में चेन व मोबाइल स्नैचर सक्रिय हैं. इसके बावजूद पुलिस पकड़ने में विफल है. कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे में स्नैचरों के गिरोह के सदस्यों की तस्वीर भी पुलिस को मिली है. लेकिन, फिर भी पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही बुद्धा कॉलोनी इलाके में मोबाइल स्नैचरों ने एक शिक्षिका का मोबाइल फोन छीना था. महिला रिक्शे पर थी और छिनतई के क्रम में वे नीचे सड़क पर आ गिरी थी और उनकी मौत हो गयी थी. हालांकि, पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement