10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे CM नीतीश, शाम पांच बजे होगी पार्टी की संसदीय दल की बैठक

नयी दिल्ली / पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को होनेवाले शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को ही दिल्ली पहुंच गये. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री बुधवार को जेडीयू संसदीय दल की बैठक में भाग लेंगे. बताया जाता है कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक […]

नयी दिल्ली / पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को होनेवाले शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को ही दिल्ली पहुंच गये. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री बुधवार को जेडीयू संसदीय दल की बैठक में भाग लेंगे. बताया जाता है कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होनेवाली है.

नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बुधवार को सुबह करीब 10:30 बजे इंडिगो के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. करीब दो घंटे बाद करीब साढ़े 12 बजे वह दिल्ली पहुंच गये. नयी दिल्ली के कामराज रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर शाम पांच बजे उन्होंने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा की जायेगी. साथ ही नरेंद्र मोदी की अगुआई में बन रही नयी सरकार में शामिल होने के संबंध में औपचारिक फैसला किया जायेगा. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू को मिली जीत की भी समीक्षा की जायेगी. मालूम हो कि 60 सदस्यीय सीट वाले अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में जेडीयू के आठ विधायकों ने जीत हासिल की है. वहीं, जेडीयू को दूसरे राज्यों में मिल रही सफलता के बाद पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा के लिए भी चर्चा की जायेगी. मालूम हो कि जॉर्ज फर्नांडीस के समय में पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल था, बाद में यह दर्जा छिन गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें