नयी दिल्ली / पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को होनेवाले शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को ही दिल्ली पहुंच गये. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री बुधवार को जेडीयू संसदीय दल की बैठक में भाग लेंगे. बताया जाता है कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होनेवाली है.
Bihar CM Nitish Kumar in Delhi: JDU office bearers' meeting is scheduled to take place on many issues. It's a normal meeting. pic.twitter.com/4oTRsXz9eL
— ANI (@ANI) May 29, 2019
नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बुधवार को सुबह करीब 10:30 बजे इंडिगो के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. करीब दो घंटे बाद करीब साढ़े 12 बजे वह दिल्ली पहुंच गये. नयी दिल्ली के कामराज रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर शाम पांच बजे उन्होंने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा की जायेगी. साथ ही नरेंद्र मोदी की अगुआई में बन रही नयी सरकार में शामिल होने के संबंध में औपचारिक फैसला किया जायेगा. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू को मिली जीत की भी समीक्षा की जायेगी. मालूम हो कि 60 सदस्यीय सीट वाले अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में जेडीयू के आठ विधायकों ने जीत हासिल की है. वहीं, जेडीयू को दूसरे राज्यों में मिल रही सफलता के बाद पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा के लिए भी चर्चा की जायेगी. मालूम हो कि जॉर्ज फर्नांडीस के समय में पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल था, बाद में यह दर्जा छिन गया था.