पटना : विधान परिषद की दो सीटों के लिए मंगलवार को अंतिम दिन भाजपा प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा और जदयू के संजय झा ने नामांकन पत्र भरा. तीसरे किसी प्रत्याशी के नामांकन दाखिल नहीं करने के कारण इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है.
Advertisement
जदयू के संजय झा और भाजपा के राधामोहन शर्मा ने किया नामांकन
पटना : विधान परिषद की दो सीटों के लिए मंगलवार को अंतिम दिन भाजपा प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा और जदयू के संजय झा ने नामांकन पत्र भरा. तीसरे किसी प्रत्याशी के नामांकन दाखिल नहीं करने के कारण इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है. दोनों प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया विधानसभा सचिव के कक्ष में पूरी हुई. […]
दोनों प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया विधानसभा सचिव के कक्ष में पूरी हुई. इस दौरान भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और जदयू की ओर से राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह मौजूद थे. इनके अलावा दोनों दलों के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे.
बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 31 मई को नाम वापसी नहीं हुई तो उसी दिन दोनों उम्मीदवारों को जीत का प्रमाणपत्र दे दिया जायेगा. विधानसभा सचिव के कक्ष में नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन भाजपा प्रत्याशी राधामोहन शर्मा के कागजात बनवाने में देर होने से यह करीब एक घंटे की देर से शुरू हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement