पटना : परसा बाजार थाने के बेलदारीचक निवासी जदयू नेता नागेंद्र सिंह के पुत्र सोनू कुमार की हत्या मामले में पुलिस लगातार अनुसंधान में लगी है. शव को देखने के बाद पुलिस अब तक के अनुसंधान में यहां तक पहुंची है कि हत्यारे ने सोनू की हत्या करने के बाद यह प्रयास किया था कि कुछ दिन बाद शव मिलने के बाद भी उसकी पहचान न हो सके.
Advertisement
शव की पहचान न हो, इसलिए बिगाड़ा था चेहरा, निकाल दी थी पैंट व शर्ट भी
पटना : परसा बाजार थाने के बेलदारीचक निवासी जदयू नेता नागेंद्र सिंह के पुत्र सोनू कुमार की हत्या मामले में पुलिस लगातार अनुसंधान में लगी है. शव को देखने के बाद पुलिस अब तक के अनुसंधान में यहां तक पहुंची है कि हत्यारे ने सोनू की हत्या करने के बाद यह प्रयास किया था कि […]
संभवत: इसी कारण से उन लोगों ने सोनू के चेहरे को ईंट-पत्थर से कुचल दिया और हत्या करने के बाद उसके कपड़े भी निकाल लिये थे. इसके बाद उसे नग्न अवस्था में जमीन के अंदर गाड़ रहे थे. अपराधियों की मंशा थी कि शरीर से कपड़े निकालने के बाद उसे कोई नहीं पहचान पायेगा कि किसका शव है?
पुलिस टीम को सोनू का पैंट-शर्ट नहीं मिला है, जो वह पहन कर घर से निकला था. सोनू अपनी नानी के घर से मां को लेकर आया था और कुछ देर बाद ही घर से निकल गया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा था. पुलिस ने सोनू के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला है, जिसमें दो संदिग्धों की पहचान की गयी है.
सांसद रामकृपाल पहुंचे, परिजनों को दी सांत्वना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रामकृपाल यादव भी सोनू के आवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
जदयू नेता नागेंद्र सिंह के बेटे सोनू की हत्या मामले में परसा थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सोनू के परिजनों ने किसी को नामजद आरोपित नहीं बनाया है. परिजनों के मुताबिक एक जमीन को लेकर सोनू ने एग्रीमेंट किया था और दस लाख रुपया लिया था. लेकिन जमीन को लेकर किसी से कोई विवाद नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement