पटना : राजभवन ने मगध विवि बोधगया के कुलपति को उनके पद से हटा दिया है. आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति प्रो डीपी तिवारी को मगध विवि के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राज्यपाल लालजी टंडन की अध्यक्षता में सोमवार को मगध विवि की शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की गयी, इसके बाद यह फैसला लिया गया.
Advertisement
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति हटाये गये
पटना : राजभवन ने मगध विवि बोधगया के कुलपति को उनके पद से हटा दिया है. आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति प्रो डीपी तिवारी को मगध विवि के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राज्यपाल लालजी टंडन की अध्यक्षता में सोमवार को मगध विवि की शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा […]
राजभवन ने मगध विश्वविद्यालय के लिए नये परीक्षा नियंत्रक के रूप में गया कॉलेज के हिंदी विभाग के प्रो विनोद कुमार सिंह को नियुक्त किया है. इनके अलावा डॉ संजय तिवारी को सीसीडीसी, प्रो एहतेश्याम खान को नया कॉलेज निरीक्षक तथा डॉ अशोक कुमार सिन्हा को नया महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) के रूप में भी नियुक्ति की मंजूरी दी.
राजभवन ने पहले ही किया था तलब :
राजभवन ने मगध विवि के अधिकारियों को तलब किया था. कुलाधिपति ने कुलपतियों की बैठक में राज्य के सभी विवि की बारी-बारी से समीक्षा का फैसला लिया है. इसी के तहत मगध विवि की समीक्षा की गयी.
समीक्षा में पायी गयी असंतोषजनक स्थिति : मगध विश्वविद्यालय की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नैक मंजूरी के लिए मगध विवि के अधीन संचालित 19 अंगीभूत कॉलेजों में 8 कॉलेजों ने अब तक आइआइक्यूए दाखिल नहीं किया है. राज्यपाल ने नैक मंजूरी के प्रति विवि की उदासीनता एवं कॉलेजों की शिथिलता पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जो प्राचार्य नैक–ग्रेडेशन इस साल हासिल करने में विफल रहेंगे, उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
विश्वविद्यालय में एडमिशन से लेकर डिग्री दिये जाने तक की प्रक्रिया पूरी नहींसमीक्षा में पता चला कि विवि में स्टूडेंट साइकिल के तहत एडमिशन से लेकर डिग्री दिये जाने तक की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी. एडमिशन गेटवे, टेबलेशन, पेमेंट गेटवे सिस्टम विफल है. इससे एडमिशन प्रभावित हो सकता है. राज्यपाल ने ऐसी स्थिति के लिए दोषी पदाधिकारियों को चिह्नित कर तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
‘एकेडमिक एवं परीक्षा कैलेंडर’ को लागू करने में भी विवि की तैयारी काफी लचर पायी गयी. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि कई यूजी एवं पीजी की परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो पायी हैं.
राज्यपाल ने सभी लंबित परीक्षाओं को यथाशीघ्र आयोजित कराते हुए उनका परीक्षाफल घोषित करने का निर्देश दिया. राज्यपाल ने कहा कि एकेडमिक कैलेंडर को लागू करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने लंबित परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर तैयार कर शीघ्र परीक्षाएं आयोजित कराने का निर्देश दिया.
प्राथमिकी कराने का निर्देश
विवि के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कई शिक्षण संस्थानों में बायोमीटरिक उपकरणों को क्षतिग्रस्त करने से उपस्थिति दर्ज नहीं हो रही है. राज्यपाल ने प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राज्य में सिर्फ मगध विवि ही है, जो अब तक इस साल ‘दीक्षांत समारोह’ आयोजित करा पाने में विफल है. इस दिशा में उसकी कोई तत्परता भी नहीं दिखती.
सख्त कार्रवाई करने का दिया गया निर्देश
राज्यपाल ने अभी तक 1187 प्रमाणपत्रों का वितरण नहीं हो पाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करनेवाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. सभी लंबित प्रमाणपत्रों को तुरंत बांटने तथा विवि में एक जून, 2019 से ऑनलाइन व्यवस्था करने का निर्देश दिया. समीक्षा में पाया गया कि विवि में शोध प्रबंधों का अब तक परीक्षकों से मूल्यांकन नहीं कराया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement