पटना सिटी : चुनाव कार्य से मुक्त हुए वाहनों के सड़कों पर आने की स्थिति में महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर फिर जाम की समस्या सोमवार को कायम रही. हालांकि, जाम की यह स्थिति सुबह व शाम में अधिक थी. दरअसल लगन की वजह से वाहनों के बढ़ते दबाव व ओवरटेक के साथ बेतरतीब परिचालन की स्थिति में जाम लग रहा था.
Advertisement
सेतु व एनएच पर वाहनों की कतार में टूटती रही रफ्तार
पटना सिटी : चुनाव कार्य से मुक्त हुए वाहनों के सड़कों पर आने की स्थिति में महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर फिर जाम की समस्या सोमवार को कायम रही. हालांकि, जाम की यह स्थिति सुबह व शाम में अधिक थी. दरअसल लगन की वजह से वाहनों के बढ़ते दबाव व ओवरटेक के साथ बेतरतीब […]
हालांकि, तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से मालवाहक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकालने का कार्य कराया जा रहा था. इस वजह से थोड़ी राहत रही. महात्मा गांधी सेतु पर पटना से हाजीपुर जाने वाले मार्ग में जाम की समस्या ज्यादा ही गंभीर थी. यात्री वाहनों को जाम से निकालने के लिए यातायात पुलिस मालवाहक वाहनों को रोक रही थी.
दरअसल महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. इस परिस्थिति में सेतु पर महज एक लेन पूर्वी लेन पर ही वाहनों का परिचालन होता है. एक ही लेन पर हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपुर वाहनों की आवाजाही होती है. एनएच पर जाम की यह स्थिति पूरब में दीदारगंज चेक पोस्ट तक व पश्चिम में नंदलाल छपरा से भी आगे तक वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आ रही थीं. जाम का असर पटना-मसौढ़ी मोड़ में दिख रहा था. जाम की वजह से यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.
पीपा पुल और अशोक राजपथ पर भी जाम
पटना सिटी. अशोक राजपथ पुरानी बाइपास रोड व गायघाट स्थित पीपा पुल पर वाहनों का दबाव रहा. इस दरम्यान हाजीपुर से पटना आने वाले मार्ग पर वाहनों का दबाव कुछ ज्यादा दिख रहा था. स्थिति यह थी कि वाहनों के बढ़े दबाव की वजह से गायघाट के समीप अशोक राजपथ पर भी जाम की स्थिति बन गयी थी. अशोक राजपथ पर जाम की स्थिति गुजरी बाजार से लेकर पश्चिम दरवाजा तक, खाजेकलां से चौक व मारुफगंज से मालसलामी के बीच जाम की स्थिति बनी हुई थी.
दूसरी ओर पुरानी बाइपास रोड में कुम्हरार से लेकर अगमकुआं होते हुए सुदर्शन पथ में मेहंदीगंज तक जाम की स्थिति कायम थी. शाम होते ही जाम की समस्या और गहराने लगी. अशोक राजपथ पर यह समस्या कमोवेश हर दिन बनी रहती है. ट्रैफिक पुलिस के जवान जाम में बेबस नजर आते हैं.इस भीषण गर्मी में अशोक राजपथ पर फंसे वाहन में यात्री काफी परेशान दिखे.
सबसे ज्यादा परेशानी वृ्द्धों व महिलाओं को हुई. कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे अशोक राजपथ पर नजर आये. इस कारण मरीज परेशान हुए. बताते चलें कि गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल पर छोटे वाहन का परिचालन बाधारहित हो, इसके लिए गायघाट के समीप इसे बनाये गये पीपा पुल हाजीपुर में तेरिसया दियारा के पास से जुड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement