33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोकसभा चुनाव : 73 लाख मतदाता करेंगे 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

पटना : राज्य के नालंदा, जहानाबाद, काराकाट और सासाराम लोकसभा क्षेत्र में इस बार सात लाख 45 हजार 203 नये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन क्षेत्रों में 88 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उनकी किस्मत का फैसला 73 लाख 8 हजार 721 मतदाता करेंगे.इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में 2014में 65 लाख 63 हजार […]

पटना : राज्य के नालंदा, जहानाबाद, काराकाट और सासाराम लोकसभा क्षेत्र में इस बार सात लाख 45 हजार 203 नये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन क्षेत्रों में 88 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उनकी किस्मत का फैसला 73 लाख 8 हजार 721 मतदाता करेंगे.इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में 2014में 65 लाख 63 हजार 518 मतदाता थे.

नालंदा लोकसभा क्षेत्र में इस बार 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला जदयू के उम्मीदवार व वर्तमान सांसद कौशलेंद्र कुमार और हम के उम्मीदवार अशोक कुमार आजाद के बीच है. इस क्षेत्र में कुल मतदाता 21 लाख दो हजार 410 हैं.

2014 के चुनाव
कुल 22 उम्मीदवार खड़े थे. उससमय कुल मतदाता 19 लाख 51 हजार 967 थे, लेकिन मतदान47.23 प्रतिशत हुआ था. उसचुनाव में जदयू के कौशलेंद्र कुमार विजयी रहे थे. उन्हें 3 लाख21 हजार 982 वोट मिले थे. -वहीं दूसरे नंबर परलोजपा के सत्यानंद शर्मारहे थे. उन्हें 3 लाख 12हजार 355 वोट मिले थे.
जहानाबाद लोस क्षेत्र
जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में इस बार कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन यहां मुकाबला त्रिकोणीय है. यहां जदयू से चंदेश्वर कुमार चंद्रवंशी, राजद से सुरेंद्र यादव और निर्दलीय व वर्तमान सांसद डॉ अरुण कुमार मुख्य उम्मीदवार हैं. इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 15 लाख 75 हजार 18 है.
वहीं 2014 में कुल 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, उस समय 14 लाख 23 हजार 246 मतदाता थे, लेकिन मतदान केवल 57.04 फीसदी हुआ. पिछली बार आरएलएसपी के डॉ अरुण कुमार विजयी रहे थे. उन्हें 3 लाख 22 हजार 647 वोट मिले थे जबकि, राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव 2 लाख 80 हजार 307 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे.
काराकाट लोकसभा क्षेत्र
काराकाट लोकसभा क्षेत्र में इस बार 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहां मुख्य मुकाबला जदयू के महाबली सिंह और आरएलएसपी के उम्मीदवार व वर्तमान सांसद उपेंद्र कुशवाहा के बीच है. इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 59 हजार 358 है. वहीं 2014 में कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. उस समय 15 लाख 80 हजार 558 मतदाता थे, लेकिन 50.01 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया था. 2014 में आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा ने यह चुनाव जीता था. उनको 3 लाख 38 हजार 892 वोट मिले थे. वहीं राजद की कांति सिंह दूसरे नंबर पर रही थीं, उनको 2 लाख 33 हजार 651 वोट मिले थे.
सासारामलोकसभा क्षेत्र
सासाराम में इस बार 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहां मुख्य मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार व वर्तमान सांसद छेदी पासवान और कांग्रेस की मीरा कुमार के बीच है. इस क्षेत्र में कुल मतदाता 18 लाख 71 हजार 935 हैं. वहीं 2014 के में यहां से 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. उस समय कुल मतदाता 16 लाख 7 हजार 747 थे, लेकिन 52.72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस चुनाव में भाजपा के छेदी पासवान विजयी रहे थे. उन्हें 3 लाख 66 हजार 87 वोट मिले जबकि कांग्रेस की मीरा कुमार 3 लाख 2 हजार 760 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें