28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ऑटो कंपनियों की बिक्री 25 प्रतिशत तक गिरी

पटना : लोकसभा चुनाव, पिछले साल के कमजोर माॅनसून और बढ़ी कीमतों के कारण ऑटो कंपनियों के शोरूम में इस साल वह रौनक देखने को नहीं मिल रही है, जो पिछले साल इस वक्त थी. पिछले एक माह में अॉटो कंपनियों की बिक्री में लगभग 25 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गयी है. चाहे वह […]

पटना : लोकसभा चुनाव, पिछले साल के कमजोर माॅनसून और बढ़ी कीमतों के कारण ऑटो कंपनियों के शोरूम में इस साल वह रौनक देखने को नहीं मिल रही है, जो पिछले साल इस वक्त थी.
पिछले एक माह में अॉटो कंपनियों की बिक्री में लगभग 25 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गयी है. चाहे वह कार बाजार हो या मोटरसाइकिल बाजार. पिछले दो माह में कार की कीमतों में 10 हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक कीमत बढ़ चुकी है. इसके कारण कार बाजार में 15 से 20 फीसदी तक बिक्री में कमी आयी है. वहीं मोटरसाइकिल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. फिर भी 20 से 25 फीसदी तक की गिरावट आयी है.
फसल के कम उत्पादन का असर ऑटो सेक्टर पर भी, लोन मिलने में भी कठिनाई
देनी टीवीएस के प्रमुख की मानें, तो पिछले साल कमजोर मॉनसून के कारण फसल का उत्पादन कम हुआ है, जिसका असर ऑटो सेक्टर पर देखने को मिल रहा है. मार्च से जुलाई तक बिक्री किसानों पर निर्भर रहती है.
इसके अलावा बाजार में कैश की कमी होने, बीमा कॉस्ट बढ़ने और चुनाव में कंज्यूमर सेंटिमेंट बिगड़ने के कारण बाइक बाजार में सुस्ती है. इसी कारण 25 फीसदी तक गिरावट आयी है. शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाके में मांग अच्छी है. प्रेमा होंडा के महाप्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि सितंबर माह से ही बाइक बाजार सुस्त है. जहां तक होंडा कंपनी का सवाल है, तो 15 से 20 फीसदी तक की गिरावट पिछले दो माह में आयी है. अब जून के बाद ही मार्केट में ग्रोथ आयेगा.
पहले की तरह लोन मिलना आसान नहीं रहा : किरण ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नितिन कुमार ने बताया कि कार बाजार में नयी सरकार को ले उथल-पुथल मची है. इसके अलावा पहले की तरह लोन मिलना अासान नहीं रहा. बैंक या वित्तीय संस्थान अब लोन देने से पहले काफी तहकीकात कर रहे हैं. जनवरी के बाद फिर मार्च में भी कीमत बढ़ी है. नितिन कुमार ने बताया कि बीएम-6 एमिशन प्रावधान लागू होने से पहले वाहन की कुछ सेल बढ़ने की उम्मीद है.
नेक्सा के सीइओ श्रीप्रकाश ने बताया कि नयी सरकार को लेकर वित्तीय कंपनियां दुविधा में हैं. इसलिए वे कार खरीदने वाले को पूर्व की तरह खुल कर लाेन देने से हिचक रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ग्राहक अधिक छूट को लेकर नयी सरकार के गठन का इंतजार रहे हैं. इस कारण वाहन बाजार में 20 फीसदी तक की गिरावट आयी है. अधिक असर प्रीमियम कार निर्माता कंपनियों की बिक्री पर देखा जा रहा है. इंट्री लेवल के वाहनों की बिक्री पर असर कम है.
पटना में बाइक की बिक्री
माह 2018 2019
जनवरी 5449 5253
फरवरी 7502 6735
मार्च 9212 7298

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें