Advertisement
पटना सिटी :आज पीपा पुल रहेगा बंद, सेतु पर चलेंगे वाहन, इन क्षेत्रों से आयेगी इवीएम
हाजीपुर में चुनाव को लेकर सुबह छह से शाम पांच बजे तक रहेगी रोक पटना सिटी : वैशाली में लोकसभा के सोमवार को होने वाले मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने गायघाट स्थित पीपा पुल पर वाहनों के परिचालन पर सोमवार की सुबह छह बजे से शाम पांच बजे […]
हाजीपुर में चुनाव को लेकर सुबह छह से शाम पांच बजे तक रहेगी रोक
पटना सिटी : वैशाली में लोकसभा के सोमवार को होने वाले मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने गायघाट स्थित पीपा पुल पर वाहनों के परिचालन पर सोमवार की सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक रोक लगा दी है. हालांकि गांधी सेतु पर परिचालन जारी रहेगा.
यातायात डीएसपी जगदानंद ठाकुर ने बताया कि गंगा ब्रिज थाना की ओर से यह सूचना दी गयी है. हालांकि, रविवार की शाम से ही गांधी सेतु व पीपा पुल पर वाहनों की जांच -पड़ताल का कार्य कराया जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का परिचालन सामान्य ढंग से होगा, लेकिन पीपा पुल को सुरक्षा की लिहाज से मतदान की अवधि तक बंद रखा गया है. शाम पांच बजे के बाद वाहनों का परिचालन पीपा पुल पर सामान्य ढंग से होगा. डीएसपी ने बताया कि वैशाली जिला प्रशासन के निर्णय के आलोक में पटना पुलिस की ओर से भी सहयोग किया जायेगा.
हाजीपुर की तरफ के तरफ से बैरिकेडिंग कर पीपा पुल को बंद कर दिया जायेगा. पीपा पुल पर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा. इस दरम्यान पैदल चलने पर भी प्रतिबंध रहेगा. पटना की ओर से भी बैरिकेडिंग करायी जायेगी. स्थिति यह है कि गायघाट पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन रोका जाता है, तो महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ सकता है.
आठ मई से विधानसभावार होगी इवीएम व वीवीपैट की सीलिंग
पटना : 19 मई को होने वाले मतदान के लिए जिले में इवीएम व वीवीपैट को सील कर फाइनल टच देने की तैयारी बुधवार (आठ मई) से शुरू की जायेगी. इसके बाद इवीएम व वीवीपैट को विधानसभावार सील स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा.
इसके लिए सभी 12 विधानसभाओं के लिए क्षेत्रवार पदाधिकारी, कर्मियों व स्ट्रांग रूम का चयन कर लिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि मतदान केंद्रवार बीयू, सीयू के नंबर सहित पंजी तैयार करने की जिम्मेदारी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी की होगी. वे इस पंजी पर निर्वाची पदाधिकारी अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी को इवीएम व वीवीपैट हस्तगत करायेंगे. सील करने के बाद उनकी सभी जिम्मेदारियां उस क्षेत्राधिकारी की होगी.
इन क्षेत्रों से आयेगी इवीएम
विधानसभा यहां से आयेगा इवीएम (स्ट्रांग रूम)
बख्तियारपुर बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय
दीघा बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय
बांकीपुर बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय, पटना का गर्ल्स हॉस्टल
कुम्हरार बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय का साईंस ब्लॉक
पटना साहिब बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय का मुख्य भवन
फतुहा बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय का साईंस ब्लॉक का प्रथम तल
दानापुर बांकीपुर बालिका मध्य विद्यालय का भू-तल
मनेर बांकीपुर बालिका मध्य विद्यालय का भू-तल तथा प्रथम तल
फुलवारी बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय का मुख्य भवन का भू-तल
पालीगंज बांकीपुर बालिका मध्य विद्यालय का प्रथम तल
बिक्रम बांकीपुर बालिका मध्य विद्यालय का द्वितीय तल
बूथ पर हो समस्या …तो गुरुवार तक शिकायत करें
पटना : अगर किसी उम्मीदवार को किसी बूथ को लेकर समस्या हो, राजनीतिक दलों को किसी क्षेत्र के बूथ पर किसी तरह की आशंका हो, तो इसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को दी जा सकती है. उम्मीदवार या पार्टी ऐसे बूथों की सूची बना कर गुरुवार तक देना है, जिस पर सामान्य प्रेक्षक द्वारा भी कार्रवाई की जायेगी.
इसके लिए फोन नंबर 8987361361 भी जारी किया गया है. इसके अलावा किसी अभ्यर्थी को लगता है कि सुरक्षा की आवश्यकता है तो निर्वाची पदाधिकारी को सूचना दे सकता है. इस पर भी आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा मतदान के दिन भी किसी तरह की शिकायत के लिए सामान्य प्रेक्षक को फोन किया जा सकता है. वहीं,19 मई को पटना जिला के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पटना साहिब और पाटलिपुत्रा में होने वाले चुनाव में इस्तेमाल के लिए वाहनों को 10 व 12 मई को जब्त किया जायेगा. डीटीओ अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि इसके लिए 6600 वाहनों की जरूरत है, लेकिन सुविधा के लिए उससे दोगुने (13 हजार) वाहनों को अधिग्रहण नोटिस भेजा गया है. अधिग्रहण सूचना में निजी व्यावसायिक वाहनों को 10 मई को अपने वाहनों को जमा करने के लिए कहा गया है जबकि 12 मई को स्कूल बस अधिगृहित होंगे.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी बता रहे वोट की ताकत
पटना : राजधानी पटना में नगर बस सेवा संख्या 110 से वोटरों को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बस में लगे स्टिकर व आकर्षक पोस्टर लगा कर वोटरों को वोट डालने की प्रेरणा दी जा रही है. बसों पर लगे पोस्टर में फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी वोट की ताकत को बता रहे हैं. नगर बस सेवा में सफर करनेवाले यात्री परिवहन निगम की पहल को सराह रहे हैं.
वोट को लेकर ‘मैं वोट हूं ये अभियान है मेरा, भविष्य इस देश का चुनना ये इम्तिहान है मेरा’, ‘मेरी ताकत मेरा वोट-पहचान, नीति, प्रगति, सहभागिता, दिशा सबकुछ बस एक वोट’, देश के लिए मतदान करें आइए जनतंत्र का महात्योहार मनाएं ‘ ऐसे अपील नगर बस सेवा संख्या 110 के माध्यम से हो रहा है. पटना शहर, दानापुर, पटना सिटी, हाजीपुर, एम्स, फुलवारीशरीफ आदि रूटों पर चलने वाली बसों में जागरूकता संबंधित पोस्टर लगाये गये हैं. बस से सफर करने वाली श्वेता रंजन ने बताया कि वोटरों को जागरूक करने के लिए बसों में स्टिकर लगाया जाना परिवहन निगम की अनूठी पहल है. मैं फर्स्ट टाइम वोटर हूं.
सब काम छोड़ कर वोट करुंगी. सिपारा निवासी अनुप्रिया नियोगी ने बताया कि बस पर लगे स्टिकर्स से सभी लोग वोट का महत्व समझ रहे हैं. परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि मतदान प्रक्रिया मजबूत लोकतंत्र का आधार स्तंभ है. वोटरों को जागरूक करने के लिए नगर बस सेवा के सभी 110 बसों पर वोटर जागरूकता संबंधित स्लोगन व पोस्टर लगाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement