Advertisement
मोकामा : फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 13 लाख की लूट
मोकामा : मोकामा थाने से सटे गुरुदेव टोला में भारत फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से अपराधियों ने 13 लाख रुपये लूट लिये. यह घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे हुई. शाखा प्रबंधक नीतेश व कर्मी अफरोज आलम को बंधक बना वारदात को अंजाम दिया गया. इस वारदात में तीन हथियारबंद अपराधी शामिल थे. […]
मोकामा : मोकामा थाने से सटे गुरुदेव टोला में भारत फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से अपराधियों ने 13 लाख रुपये लूट लिये. यह घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे हुई. शाखा प्रबंधक नीतेश व कर्मी अफरोज आलम को बंधक बना वारदात को अंजाम दिया गया.
इस वारदात में तीन हथियारबंद अपराधी शामिल थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. बाद में बाढ़ डीएसपी आरके झा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. घटना की तह तक जाने के लिए पुलिस ने फाइनेंस कर्मी अफरोज आलम को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
उसने पुलिस को बताया कि ग्राहक बनकर तीन अपराधी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में दाखिल हुए. बदमाशों ने हथियार लहराकर शाखा प्रबंधक व उसे कब्जे में कर लिया. वहीं, दरवाजे का पर्दा फाड़कर दोनों के हाथ-पांव बांध दिये. बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट कर लॉकर की चाबी छीन ली. लूटपाट के बाद फाइनेंस कर्मियों को शौचालय में बंद कर फरार हो गये. तकरीबन दो घंटे बाद किसी तरह थाना पहुंचकर उन्होंने घटना की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका.
लूटपाट की घटना को पुलिस संदिग्ध बता रही है. घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर दर्जनों लोग मौजूद थे, लेकिन लोगों को घटना की भनक तक नहीं लगी. अपराधियों के भागने के बाद भी दोनों फाइनेंस कर्मियों ने शोर नहीं मचाया. वहीं, अन्य कर्मियों को भी घटना की सूचना नहीं दी.
इसको लेकर घटना के वक्त मौजूद शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मी संदेह के घेरे में हैं. तकरीबन 10 वर्षों से फाइनेंस कंपनी का दफ्तर चल रहा था, लेकिन इसकी सूचना स्थानीय थाने को नहीं दी गयी थी. बाढ़ डीएसपी आरके झा ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement