27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : बाइपास जाम कर पथराव, कई वाहनों के शीशे तोड़े

अपहृत प्रॉपर्टी डीलर की हत्या को लेकर मचा बवाल फुलवारीशरीफ : गोपालपुर थाना क्षेत्र के कन्हौजी से रविवार की सुबह अपहृत प्रॉपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर का शव पटना पहुंचते ही लोग उग्र हो गये और खेमनीचक के पास बाइपास जाम कर चार घंटे तक जमकर बवाल काटा. इस दौरान मृतक की लाश स्कॉर्पियो पर रख […]

अपहृत प्रॉपर्टी डीलर की हत्या को लेकर मचा बवाल
फुलवारीशरीफ : गोपालपुर थाना क्षेत्र के कन्हौजी से रविवार की सुबह अपहृत प्रॉपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर का शव पटना पहुंचते ही लोग उग्र हो गये और खेमनीचक के पास बाइपास जाम कर चार घंटे तक जमकर बवाल काटा.
इस दौरान मृतक की लाश स्कॉर्पियो पर रख बीच बाइपास पर लोगों ने टायर जला कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर गुस्से का इजहार किया. पुलिस प्रशासन के पहुंचते ही उग्र लोगों ने पथराव कर पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. हालात को संभालने के लिए सदर एएसपी किरण कुमार गोरख यादव कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे और चार घंटे बाद किसी तरह लोगों को समझा कर सड़क जाम हटाया जा सका. प्रशासन ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है.
वहीं परिजनों ने 25 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी और सीबीआइ जांच की मांग की है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने पता लगाया है कि जिस कार से अवधेश ठाकुर को अगवा किया गया था, उस पर स्कॉर्पियो का नंबर लिखा था. पुलिस पटना, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, खुसरुपुर समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है. अपहरण और हत्या मामले में पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है. वहीं तीन चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला
रविवार की सुबह मछली लेकर घर जा रहे प्रॉपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर को कन्हौजी गांव में उसके घर से नजदीक से ही कार सवार लोगों ने अगवा लिया था. परिजनों ने मंगल चौक के सतीश कुमार सिंह और नया चक के महेश यादव को नामजद एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बावजूद पुलिस कुछ नहीं कर पायी और अपराधियों ने अवधेश ठाकुर की हत्या कर नालंदा के वेना इलाके में लाश फेंक दी. प्रॉपर्टी डीलर का शव सोमवार को नालंदा के वेना थाना क्षेत्र के खेत से बरामद होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.
पैसे के लेन-देन में हत्या
पुलिस की मानें तो सतीश और महेश से अवधेश का भूमि विवाद चल रहा था. सिटी एसपी (पूर्वी) राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है. प्रॉपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर ने कई लोगों से जमीन बेचने के नाम पर मोटी रकम ले रखी थी. बिमान टोला के पास एक विवादित भूखंड की बिक्री को लेकर अवधेश ठाकुर का विवाद सतीश और महेश से हुआ था. शनिवार की शाम सतीश और महेश से अवधेश ठाकुर का विवाद हुआ था इस पर अपहरण की धमकी दी गयी थी. दूसरे ही दिन रविवार की सुबह अपहरण कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें