Advertisement
पटना : खुद को लुटने से बचाएं, जालसाज मांग रहे हैं खाते की जानकारी, रहें सचेत
बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी के नाम पर हो रहा खेल पटना : अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है और बैंक कर्मचारी ने नाम पर आपके पास फोन आये तो अलर्ट रहें, वरना आपका खाता खाली हो सकता है. वहीं इसी बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक […]
बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी के नाम पर हो रहा खेल
पटना : अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है और बैंक कर्मचारी ने नाम पर आपके पास फोन आये तो अलर्ट रहें, वरना आपका खाता खाली हो सकता है. वहीं इसी बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है.
बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि कुछ ग्राहकों को देना बैंक और विजया बैंक के नाम पर फोन आ रहे हैं और उनसे बैंक खातों की जानकारी मांग जा रही है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि कोई भी बैंक कर्मचारी आपसे आपके खातों से जुड़ी जानकारी नहीं मांग सकता है. इसलिए किसी व्यक्ति से इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं करें. मिली जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में ग्राहकों के पास फर्जी कॉल आ रहे हैं, जिनके खाते विलय के पहले विजया बैंक और देना बैंक में थे.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्विटर के जरिये से ग्राहकों को सचेत करते हुए कहा है कि विजया बैंक और देना बैंक के विलय के बाद कुछ जालसाज ग्राहकों को फोन, इ-मेल और एसएमएस कर उनके खातों की जानकारी मांग रहे हैं. ज्ञात हो कि विजया बैंक और देना बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement