Advertisement
मसौढ़ी : कारोबारी की गोली मारकर हत्या
हमले के पहले बदमाशों ने की थी रेकी मसौढ़ी : थाना के लखीबाग के पास सोमवार की रात अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे 30 वर्षीय बाइक सवार कारोबारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाने की पुलिस उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सकों […]
हमले के पहले बदमाशों ने की थी रेकी
मसौढ़ी : थाना के लखीबाग के पास सोमवार की रात अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे 30 वर्षीय बाइक सवार कारोबारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाने की पुलिस उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक थाना के डीह मसौढ़ी निवासी दिवंगत अनिल सिंह के पुत्र नीतेश कुमार का थाना के सामने मसौढ़ी कांप्लेक्स के नाम से मार्केट है.उसने अपनी मार्केट से पूरब स्थित राज मार्केट में नीम्स साड़ी के नाम से दुकान खोल रखी थी. रोज की तरह रात करीब आठ बजे वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था.
अभी वह अपनी दुकान से करीब पांच सौ गज दूर ही पहुंचा था कि घात लगाये बदमाशों ने उसकी दाहिनी कनपटी के पास गोली मार दी. इससे नीतेश की बाइक अनियंत्रित हो पास स्थित एक मकान के दरवाजे में जा टकरायी और वह गिर पड़ा. कुछ दूरी पर बैठै मोहल्ले वालों ने बाइक गिरने की आवाज सुनी और जब वे वहां पहुंचे तो नीतेश को लुढ़का पाया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश निकल भागे.
इधर, सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष सीताराम साह पुलिस बल के साथ पहुंचे और नीतेश को अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से उसके गले में टंगा एक बैग व पास गिरे मोबाइल को भी बरामद किया है. घटना के कारण का फिलवक्त पता नहीं चल सका था.
इस बाबत एसडीपीओ सोनु कुमार राय ने संभावना जतायी है कि घटना का कारण अंदरूनी हो सकता है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद ही इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.ऐसी आशंका की जाती है कि बदमाशों ने नीतेश की पूर्व में रेकी की थी. रेकी की पुष्टि एसडीपीओ ने भी की है. ऐसी आशंका जतायी जाती है कि बदमाश पूर्व से घटनास्थल के आसपास घात लगाये बैठे थे .
जैसे ही नीतेश वहां पहुंचा रोड ब्रेकर होने के कारण उसने अपनी बाइक धीमी कर दी होगी और फिर बदमाशों ने उसे गोली मार दी.करीब दो माह पूर्व भी बदमाशों ने लखीबाग के प्रेमरोड में नीतेश पर उस वक्त फायरिंग की थी जब वह अपनी दुकान बंद कर अपना घर लौट रहा था. हालांकि, मिस फायर होने के कारण वह बाल-बाल बच गया था. इस दौरान बदमाशों ने उसे पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया था. हालांकि, नीतेश ने इस संबंध में थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement