Advertisement
बिहार कैडर के संदीप पुंडरीक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकार नियुक्त
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 18 संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की गयी है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिहार कैडर के 1993 बैच के आइएएस अधिकारी संदीप पुंडरीक को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में सलाहकार नियुक्त किया गया है. नगालैंड कैडर के 1995 बैच के आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह […]
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 18 संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की गयी है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिहार कैडर के 1993 बैच के आइएएस अधिकारी संदीप पुंडरीक को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में सलाहकार नियुक्त किया गया है.
नगालैंड कैडर के 1995 बैच के आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को कृषि अनुसंधान व शिक्षा विभाग के तहत कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है. नवनीत गुप्ता और दीप्ति मोहिल चावला को क्रमश: संचार विभाग और रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
केंद्रीय सचिवालय सेवा की नीता केजरीवाल और जेपी अग्रवाल को क्रमश: ग्रामीण विकास और आधिकारिक भाषा विभागों में संयुक्त सचिव बनाया गया है. सिद्धार्थ सिंह लोंगजम को खेल विभाग, सुनील कुमार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और मीरा रंजन त्सेरिंग को जनजातीय मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. वीके देवगन को विद्युत मंत्रालय और आइपीएस अधिकारी रामप्रसाद मीणा को सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
राजेश कुमार को दिल्ली विकास प्राधिकरण का प्रधान आयुक्त और एलके मीणा को महिला व बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
वन सेवा के अधिकारी अनु नागर को स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और डेनियल रिचर्ड्स को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. निगार फातिमा हुसैन अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव होंगी. वहीं, श्रीवत्स कृष्ण को कॉफी बोर्ड का सचिव और के सुनीता को तंबाकू बोर्ड में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement