Advertisement
पटना : उम्मीदवार बढ़े तो बढ़ानी पड़ेगी बैलेट यूनिट की संख्या
पटना : जिले के दो लोकसभा क्षेत्रों पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा में अब तक 16 और 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. सोमवार को भी बड़ी संख्या में नामांकन होने की संभावना है. ऐसे में इसी पूरी संभावना है कि सभी बूथों पर दो बीयू (बैलेट यूनिट)और एक सीयू (कंट्रोल यूनिट) यानी […]
पटना : जिले के दो लोकसभा क्षेत्रों पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा में अब तक 16 और 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. सोमवार को भी बड़ी संख्या में नामांकन होने की संभावना है.
ऐसे में इसी पूरी संभावना है कि सभी बूथों पर दो बीयू (बैलेट यूनिट)और एक सीयू (कंट्रोल यूनिट) यानी कुल तीन इवीएम का प्रयोग किया जाये. फिलहाल जिले में 4620 बूथों पर 5321 के मुकाबले 6578 बीयू और 5307 सीयू के मुकाबले 5321 मौजूद है. इसमें मुंगेर के बाढ़ व मोकामा विधानसभा के बूथों को हटा दिया जाये, तो दोनों लोकसभा में 4057 बूथों पर मतदान किया जाना है.
प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि अब उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती है तो पटना साहिब में 4619 व पाटलिपुत्र में 4718 यानी कुल नौ हजार तीन सौ 37 बीयू की जरूरत पड़ेगी. यानी दो हजार सात सौ 57 इवीएम को बढ़ाना पड़ेगा. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. सोमवार के नामांकन के बाद ही इवीएम की गणना की जायेगी. उन्होंने बताया कि इसकी संभावना है कि उम्मीदवार बढ़ने से सभी बूथों पर बीयू की संख्या को दोगुनी करनी पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement