17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पशु चिकित्सकों के खाली पदों को जल्द भरा जायेगा, पशुपालन में इस साल 15% बढ़ोतरी की संभावना : विजय लक्ष्मी

पटना : राज्य की पशु व मत्स्य संसाधन विभाग की सचिव डाॅ एन विजय लक्ष्मी ने कहा है कि राज्य में पशु व मत्स्य पालन के सेक्टर में बहुत बढ़िया काम हो रहा है. उन्होंने संभावना जतायी कि इस साल इस सेक्टर में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने कहा कि कृषि सेक्टर […]

पटना : राज्य की पशु व मत्स्य संसाधन विभाग की सचिव डाॅ एन विजय लक्ष्मी ने कहा है कि राज्य में पशु व मत्स्य पालन के सेक्टर में बहुत बढ़िया काम हो रहा है. उन्होंने संभावना जतायी कि इस साल इस सेक्टर में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने कहा कि कृषि सेक्टर के विकास में पशुपालन का भी अहम रोल है. डाॅ लक्ष्मी शनिवार को बिहार पशु चिकित्सा संघ की ओर से पशु चिकित्सा दिवस पर टीकाकरण का महत्व विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रही थी.
डाॅ लक्ष्मी ने कहा कि जल्द ही पशु चिकित्सकों के खाली पदों को भी भरा जायेगा. उन्होंने कहा कि पशुपालक हमेशा अपने मवेशियों के स्वास्थ्य के लिए चिंतित रहते है इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि न सिर्फ हम मवेशियों का इलाज करें बल्कि पशुपालकों को यह भी बताएं कि कैसे पशुओं को रखना है.
पशु चिकित्सा संघ की तरफ से डॉ दिवाकर प्रसाद ने पशु चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र मानव चिकित्सकों की तरह करने की मांग की, सेमिनार को संयुक्त निदेशक डाॅ संजय कुमार सिन्हा, डाॅ अजीत कुमार, डाॅ जितेंद्र प्रसाद, डाॅ वीरेश सिन्हा, डाॅ सुरेंद्र प्रसाद शर्मा आदि ने भी संबोधित किया. वेटनरी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डाॅ वसंत कुमार सिन्हा के टीकाकरण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. डाॅ मंजू सिन्हा ने भी पशु टीकाकरण पर अपने विचार रखे.
डाॅ लक्ष्मी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में पशुपालन का बड़ा योगदान है. हाल के वर्ष में राज्य में मछली. अंडा, मांस, उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है. इस साल सूबे के बाद भी अच्छा उत्पादन हुआ है. पशु टीकाकरण में पशु चिकित्सकों पूरा योगदान दें. उन्होंने कहा कि टीकाकरण में पूरे देश में बिहार में अच्छा काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें