पटना : अपने पुत्र मुकेश नंदन वर्मा को जहानाबाद जिले का विशेष लोक अभियोजक बनाये जाने पर पटना हाइकोर्ट ने राज्य के शिक्षा व विधि मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को नोटिस जारी किया है. इस मामले पर अगली सुनवाई नोटिस का जवाब मिलने के बाद 28 जून को की जायेगी.
Advertisement
बेटे को एसपीपी बनाने पर मंत्री को नोटिस
पटना : अपने पुत्र मुकेश नंदन वर्मा को जहानाबाद जिले का विशेष लोक अभियोजक बनाये जाने पर पटना हाइकोर्ट ने राज्य के शिक्षा व विधि मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को नोटिस जारी किया है. इस मामले पर अगली सुनवाई नोटिस का जवाब मिलने के बाद 28 जून को की जायेगी. मामला 10 जनवरी 2019 का है […]
मामला 10 जनवरी 2019 का है जब विधि विभाग ने अपने मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के पुत्र मुकेश नंदन वर्मा को जहानाबाद जिले का विशेष लोक अभियोजक नियुक्त कर दिया था . इसके साथ- साथ विधि विभाग द्वारा तीन अन्य वकील राकेश कुमार, संजय कुमार और श्याम नारायण को भी स्पेशल पीपी बनाया गया था.
आरोप है कि जहानाबाद जिले में बिना प्रक्रिया अपनाये 21 अपर लोक अभियोजक का भी पैनल बना दिया गया. इस संबंध में सुशील कुमार चौधरी की तरफ से अदालत को जानकारी दी गयी कि पीपी , एपीपी, स्पेशल पीपी एवं अन्य प्रकार के सरकारी पैनल बनाएं जाने के पहले विज्ञापन निकाला जाना चाहिए था.
कोर्ट को बताया गया कि हाइकोर्ट ने अपने एक फैसले में साफ कर दिया है कि बिना विज्ञापन एवं विधिसम्मत प्रक्रिया अपनाये सरकारी वकीलों का पैनल नहीं बनाया जा सकता है. न्यायाधीश डाॅ. अनिल कुमार उपाध्याय की एकलपीठ ने सुनवाई की. सुनवाई में याचिकाकर्ता की ओर से जानकारी दी गयी थी कि हाइकोर्ट के निर्देशानुसार नये नियमावली के तहत ही पैनल तैयार किया जा सकता है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement