Advertisement
पटना : डीएलएड में नामांकन को 20 अप्रैल से 16 मई तक आवेदन
वर्ष 2019-21 के लिए कैलेंडर जारी पटना : शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक कार्यालय ने डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये हैं. यह नामांकन वर्ष 2019-21 में एनसीटीइ की ओर से महाविद्यालयों के लिए स्वीकृत सीटों के विरुद्ध किया जायेगा. सभी प्रशिक्षण महाविद्यालयों में नामांकन में एकरूपता लाने के लिए […]
वर्ष 2019-21 के लिए कैलेंडर जारी
पटना : शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक कार्यालय ने डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये हैं. यह नामांकन वर्ष 2019-21 में एनसीटीइ की ओर से महाविद्यालयों के लिए स्वीकृत सीटों के विरुद्ध किया जायेगा. सभी प्रशिक्षण महाविद्यालयों में नामांकन में एकरूपता लाने के लिए वर्ष 2019-21 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है.
मेधा सूची का प्रकाशन 30 मई को
कैलेंडर के अनुसार नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू की जायेगी. नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई रखी गयी है.
मेधा सूची की तैयारी के लिए नामांकन समिति की बैठक 27 मई को होगी. मेधा सूची का प्रकाशन महाविद्यालयों की वेबसाइट पर 30 मई को कर दिया जायेगा. यह सूची महाविद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जायेगी. मेधा सूची पर आपत्ति के लिए अभ्यर्थियों को आठ जून तक का समय दिया जायेगा. आपत्ति के बाद अंतिम मेधा सूची 14 जून को जारी होगी. अभ्यर्थियों को नामांकन की सूचना इ-मेल और दूरभाष से 18 जून तक दी जायेगी.
नामांकन शुल्क नहीं होगा वापस
प्रतीक्षित सूची से ऑनलाइन काउंसेलिंग का आयोजन 25 जून को कला और वाणिज्य तथा 26 जून को विज्ञान विषय के लिए किया जायेगा. अंतिम नामांकन प्रक्रिया 27 जून से 4 जुलाई तक होगी. कक्षा संचालन की तैयारी पांच जुलाई से शुरू हो जायेगी. जानकारी हो कि नामांकन शुल्क अभ्यर्थियों को किसी भी सूरत में वापस नहीं किया जायेगा.
नामांकन प्रक्रिया महाविद्यालयों के प्राचार्यों को करनी है. उल्लेखनीय है कि शोध एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक डॉ विनोदानंद झा ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय एवं प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को इस संबंध में दिशा निर्देश दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement