Advertisement
पटना : सड़क पर उतरीं छात्राएं, रोका रास्ता, विरोध में की नारेबाजी
परीक्षा फॉर्म भरने में ली जा रही राशि का विरोध पटना सिटी : चौकशिकारपुर स्थित रामेश्वर दास पन्ना लाल महिला महाविद्यालय में पार्ट वन की छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने में कॉलेज प्रशासन की ओर से ली जा रही साढ़े छह सौ से सात सौ की राशि का विरोध करते हुए सोमवार को सड़क पर उतर […]
परीक्षा फॉर्म भरने में ली जा रही राशि का विरोध
पटना सिटी : चौकशिकारपुर स्थित रामेश्वर दास पन्ना लाल महिला महाविद्यालय में पार्ट वन की छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने में कॉलेज प्रशासन की ओर से ली जा रही साढ़े छह सौ से सात सौ की राशि का विरोध करते हुए सोमवार को सड़क पर उतर आयीं. छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गुरु गोबिंद सिंह पथ को कॉलेज मोड़ के पास जाम कर दिया.
छात्राओं का कहना था कि पार्ट वन में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑन लाइन के बाद अब ऑफ लाइन के लिए कॉलेज प्रशासन सात सौ रुपये का डिमांड कर रहा है, जबकि दूसरे कॉलेजों में छात्राओं से नि:शुल्क फाॅर्म भराया जा रहा है.
प्रदर्शनकारी छात्राओं का यह भी आरोप था कि विरोध करने के बाद कॉलेज प्रशासन पांच सौ रुपये जमा कर फॉर्म भरने को कह रहा है.छात्राओं का यह भी आरोप था कि शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं होती है. हालांकि, बाद में आक्रोशित छात्राओं को समझा- बुझा कर शांत कराया गया. सड़क जाम दोपहर 11:40 से 12: 40 तक रहा .
प्राचार्या ने शिक्षकों की कमी से किया इन्कार
प्राचार्या ने बताया कि मंगलवार से लेकर 18 अप्रैल तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन लेने को कहा गया है. हालांकि, प्राचार्य ने शिक्षकों की कमी से इन्कार करते हुए कहा कि यहां नियमित पढ़ाई होती है. कुछ संकायों में शिक्षकों की कमी है, जिसे दूर करने को लिखा गया है. जल्द ही उस कमी को भी दूर कर दिया जायेगा.
सोमवार को फाॅर्म भरने की थी अंतिम तिथि
कॉलेज की प्राचार्य डॉ पूनम ने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा फाॅर्म भरने की सोमवार को बगैर लेट फाइन के साथ अंतिम तिथि थी.
आठ अप्रैल से फाॅर्म भरा जा रहा था. अब तक 75 से 80 फीसदी छात्राएं फॉर्म भर चुकी हैं. महज 20 से 25 फीसदी छात्राएं ऐसी है जो कॉलेज नहीं आती हैं. ऐसी छात्राओं ने ही विरोध प्रदर्शन किया है. बताया जाता है कि विश्वविद्यालय की ओर से 500 की राशि फॉर्म भरने के लिए निर्धारित है. 160 रुपये कॉलेज मिसलेनियस खर्च के लिए छात्राओं से लिया जा रहा है, जिसका विरोध छात्राएं कर रही हैं. इन छात्राओं को फॉर्म भरने के लिए भी कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement