17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्विनी के घूंघट वाले बयान पर भड़की राबड़ी, कहा- बूढ़े संघियों की हाफ पैंट को फुल पैंट हमने ही करवाया

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अश्विनी चौबे के घूंघट में ही रहने वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट कर निशाना साधा है. राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट मेंअश्विनीचौबेकेबयान पर पलटवार करते हुए आरएसएस पर निशाना साधा है. राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट […]

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अश्विनी चौबे के घूंघट में ही रहने वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट कर निशाना साधा है. राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट मेंअश्विनीचौबेकेबयान पर पलटवार करते हुए आरएसएस पर निशाना साधा है. राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में लिखा है, अश्विनी चौबे जैसे संघी लंपट भूल गये है कि मोहन भागवत जैसे बूढ़े संघी लोगों की हाफ पैंट सेफुल पैंट हमने ही करवाया था.

राबड़ी देवी ने ट्वीट में आगे लिखा है, मनुवादी भाजपाई गुंडे घृणित मानसिकता के महिला विरोधी लोग है. ये भाजपाई मानसिक रूप से विक्षिप्त जीव है. पता नहीं घर में अपनी मां-बहन, बेटी को कैसे सम्मान देते है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने राजद नेता राबड़ी देवी के बिहार में राजग में दरार के दावों को खारिज करते हुए यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया कि बेहतर होगा कि ‘‘वह घूंघट में रहें.’

अश्विनी चौबे ने यह बयान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से किये गये इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिया कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राजद से अलग होने और राजग में वापसी के कुछ समय बाद राजद के साथ फिर से एक होने की बात की थी. राबड़ी ने दावा किया कि पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कुमार के दूत के तौर पर पांच बार उनके पास आये थे और उन्होंने जदयू अध्यक्ष कुमार पर विश्वास नहीं होने के चलते उन्हें वापस कर दिया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि इससे संकेत मिलता है कि जदयू और भाजपा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.

केंद्रीय मंत्री चौबे सीतामढ़ी में प्रचार कर रहे थे और उनसे उनकी प्रतिक्रिया मांगी गयी. इस पर उन्होंने कहा, ‘‘राजग में कोई दिक्कत नहीं है. मैं राबड़ी देवी के बारे में क्या कहूं? वह मेरी भाभी हैं. बेहतर होगा यदि वह घूंघट में रहें.’

वहीं राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने एक वीडियो बयान जारी किया है जिसे उनकी पार्टी ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है जिसमें उन्होंने चौबे से पूछा है कि क्या उनकी पुरुषवादी सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अनुरूप है. राबड़ी ने वीडियो में कहा, ‘‘चौबेजी आपको देश के लोगों को यह बताना चाहिए कि आपको महिलाओं के घूंघट से बाहर निकलने और सामाजिक जीवन में शामिल होने से क्या परेशानी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें