Advertisement
पटना : प्रबंधक कमेटी विवाद में 16 को फिर होगी सुनवाई
बजट पर कल होगी बैठक, बाहरी सदस्य भी पहुंचे पटना सिटी : जिला व सत्र न्यायाधीश पटना के न्यायालय में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के विवाद को लेकर दायर वाद संख्या 28/19 के मामले में मंगलवार को न्यायालय में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान न्यायाधीश की ओर से अगली सुनवाई के […]
बजट पर कल होगी बैठक, बाहरी सदस्य भी पहुंचे
पटना सिटी : जिला व सत्र न्यायाधीश पटना के न्यायालय में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के विवाद को लेकर दायर वाद संख्या 28/19 के मामले में मंगलवार को न्यायालय में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान न्यायाधीश की ओर से अगली सुनवाई के लिए 16 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी. प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि सुनवाई के उपरांत यह तिथि न्यायालय ने निर्धारित की है.
हालांकि सुनवाई में शामिल होने के लिए प्रबंधक कमेटी के बाहरी व स्थानीय सदस्यों के साथ पदधारक भी न्यायालय में उपस्थित हुए. दूसरी ओर तख्त साहिब के बजट को लेकर 11 अप्रैल को बुलायी गयी प्रबंधक कमेटी की बैठक होगी. महासचिव ने बताया कि बजट पास कराने के लिए बुलायी गयी बैठक की तैयारी हो गयी है. बैठक में शामिल होने के लिए कुछ बाहरी सदस्य भी तख्त साहिब पहुंचे है.
बताते चले कि कमेटी के नौ सदस्यों की ओर से बैठक बुलाने के लिए महासचिव को दिये गये पत्र के आलोक जिन एजेंडों पर बैठक बुलाने की चर्चा हुई थी,उसी में दर्शाये गये एजेंडा के खिलाफ मुकदमा दायर हुआ था. जिसकी सुनवाई हुई. वहीं संगत की निगाह भी न्यायालय में सुनवाई के फैसले पर टिकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement