नौबतपुर : नौबतपुर पुलिस ने गुरुवार की रात को गोनवां स्थित तिमुहानी के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब व एक कंटेनर बरामद किया. जानकारी के अनुसार पटना के एसएसपी ने नौबतपुर पुलिस को गोनवां में ट्रक से विदेशी शराब उतरने की जानकारी दी.
Advertisement
नौबतपुर में 2995 बोतल विदेशी शराब बरामद, मुखिया सहित छह पर प्राथमिकी दर्ज
नौबतपुर : नौबतपुर पुलिस ने गुरुवार की रात को गोनवां स्थित तिमुहानी के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब व एक कंटेनर बरामद किया. जानकारी के अनुसार पटना के एसएसपी ने नौबतपुर पुलिस को गोनवां में ट्रक से विदेशी शराब उतरने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही थानेदार केपी सिंह पुलिस बल के साथ […]
जानकारी मिलते ही थानेदार केपी सिंह पुलिस बल के साथ गोनवां के लिए कूच कर गये. वहां पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि कंटेनर से एक बड़े गड्ढे में अंग्रेजी शराब उतारी जा रही थी.
पुलिस बल ने घेराबंदी कर कंटेनर व शराब को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि, पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि 249 से भी अधिक कार्टन में 750 एमएल की 2995 बोतल शराब बरामद की गयी, जो हरियाणा में बेचने के लिए बनी थी. इसका इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में होना था.
पुलिस के अनुसार इसमें गोनवां निवासी राजेंद्र यादव व उसका दाहिना हाथ माने जाने वाला विनोद यादव की संलिप्तता है. बताते चलें कि राजेंद्र यादव गोनवां पंचायत का मुखिया भी है.
पुलिस ने कंटेनर से शराब के अलावा मुवर एंड पैकर्स का पैक किया हुआ फर्नीचर का 32 पार्सल भी बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने राजेंद्र यादव व विनोद यादव के अलावा कंटेनर मालिक, चालक, ट्रांसपोर्टर व वेयर हाउस संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement