Advertisement
आरा : राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल
आरा : दानापुर मंडल के कुल्हड़िया स्टेशन के पास गुरुवार की देर शाम 12309 अप राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का इंजन अचानक फेल हो गया. सुनसान स्थान पर इंजन फेल होने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ट्रेन के चालक ने कुल्हड़िया स्टेशन व दानापुर कंट्रोल को इसकी सूचना दी. इसके […]
आरा : दानापुर मंडल के कुल्हड़िया स्टेशन के पास गुरुवार की देर शाम 12309 अप राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का इंजन अचानक फेल हो गया. सुनसान स्थान पर इंजन फेल होने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ट्रेन के चालक ने कुल्हड़िया स्टेशन व दानापुर कंट्रोल को इसकी सूचना दी.
इसके बाद आरा से 28285 मालगाड़ी का इंजन रात 8.41 कुल्हड़िया भेज गया. इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस 8.55 पर कुल्हड़िया स्टेशन पहुंची. यहां इंजन 9.45 में ठीक हुआ. इसके बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन डेढ़ घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. इस बीच कुल्हड़िया स्टेशन पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को ट्रेन की निगरानी के लिए वहां भेजा गया. स्टेशन प्रबंधक बीके पांडेय ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस कुल्हड़िया से नौ बजे बजे निकली. इसके पांच मिनट बाद इंजन में खराबी आ गयी. इसके बाद स्थानीय स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन दानापुर कंट्रोल के आदेश पर भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement