Advertisement
पटना : धमकी देने वाले का सीडीआर खंगालने में जुटी है पुलिस
तेज प्रताप को धमकी देने का मामला पूर्व मंत्री से मांगी गयी ऑडियो रिकॉर्डिंग, किया जायेगा सत्यापन पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप और उनके निजी सहायक को मोबाइल फोन पर धमकी दिये जाने के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गयी है. जिस नंबर से धमकी […]
तेज प्रताप को धमकी देने का मामला
पूर्व मंत्री से मांगी गयी ऑडियो रिकॉर्डिंग, किया जायेगा सत्यापन
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप और उनके निजी सहायक को मोबाइल फोन पर धमकी दिये जाने के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गयी है. जिस नंबर से धमकी आयी थी, उस नंबर का सीडीआर निकाला जा रहा है. सिम कार्ड किसके नाम से है, फोन किसने किया है.
इसके लिए तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है. सिटी एसपी पीके दास का कहना है कि पूर्व मंत्री और उनके निजी सहायक से वह आॅडियो क्लिप भी मांगी गयी है, जिसमें बातचीत और धमकी की रिकॉर्डिंग है. पुलिस का कहना है कि अभी रिकॉर्डिंग उन्हें मिली नहीं है. रिकॉर्डिंग मिलने पर उसका सत्यापन कराया जायेगा और वाॅयस की जांच होगी. इसमें एफएसएल की मदद ली जायेगी.
रास्ते में रोड़ा अटकाने से किया गया था मना
दरअसल धमकी भरा फोन मंगलवार की सुबह 10:42 बजे तेज प्रताप के निजी सहायक सृजन स्वराज के मोबाइल नंबर 7667143454 पर आया. धमकी भरा फोन 8292809517 नंबर से आया था. फोन करने वाला खुद को गोह के छात्र राजद का अध्यक्ष बता रहा था. फोन करने वाले कहा था कि रास्ते में रोड़ा नहीं अटकाइए नहीं तो गोली मार देंगे. निजी सहायक ने फोन उठाया था, फोन करने वाले ने तेज प्रताप को भी जान से मारने की धमकी दी है. मंगलवार को तेज प्रताप ने लेटर पैड पर आवेदन देकर सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement