Advertisement
पटना : हिंदी और गणित के लिए होगी एक घंटे की अतिरिक्त क्लास
कक्षा एक और दो पर रहेगा खास ध्यान वर्ष 2019-20 सत्र में पटना जिले के प्राथमिक स्कूलों में शुरू किया जायेगा विशेष कार्यक्रम प्रतिभाशाली शिक्षकों का बनाया जा रहा विशेष ग्रुप पटना : समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष रूप से पटना जिले में कक्षा एक और दो के बच्चों में ठीक से हिंदी बोलने, […]
कक्षा एक और दो पर रहेगा खास ध्यान
वर्ष 2019-20 सत्र में पटना जिले के प्राथमिक स्कूलों में शुरू किया जायेगा विशेष कार्यक्रम
प्रतिभाशाली शिक्षकों का बनाया जा रहा विशेष ग्रुप
पटना : समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष रूप से पटना जिले में कक्षा एक और दो के बच्चों में ठीक से हिंदी बोलने, लिखने और समझने की प्रवृत्ति विकसित करने के लिए विशेष रचनात्मक कार्यक्रम चालू सत्र से प्रारंभ किया जायेगा. इसी कार्यक्रम के तहत बच्चों में गणित का बेस मजबूत और समझ विकसित करने के लिए विशेष अभ्यास कराये जायेंगे.
इसके लिए एक घंटे की अतिरिक्त क्लास लगायी जायेगी.चुनाव के बाद इसे प्रभावी तौर पर लागू किया जायेगा. समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि हाल ही में शुरू किये गये नये सत्र में बच्चों के बीच एक रचनात्मक कार्यक्रम बेहतर शिक्षकों के दम पर चलाया जायेगा. हिंदी ठीक ढंग से बोलना, समझना और गणित की समझ विकसित करने के लिए प्रतिभाशाली शिक्षकों को भी पहचाना जा रहा है.
सूची बना कर विभिन्न स्कूलों में प्रभावी तौर पर लागू किया जायेगा. नीरज कुमार के मुताबिक इसके लिए कई स्तरों पर मॉनीटरिंग सिस्टम भी बनाया जायेगा. इस कवायद के जरिये ड्रॉप आउट की समस्या को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. हालिया एक सरकारी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्राथमिक स्तर पर गणित ठीक ढंग से नहीं पढ़ाये जाने के कारण बच्चे ऊंची क्लास में पहुंचते-पहुंचते फोबिया से ग्रसित हो जाते हैं.
दरी खरीदने के दिये निर्देश
जिन स्कूलों में अपेक्षित बेंच व मेज नहीं हैं, वहां पर अनिवार्य तौर पर दरी का प्रबंध करने के निर्देश दे दिये गये हैं. डीपीओ ने कहा है कि एक भी बच्चा बैठने के लिए अपनी वस्तु लेकर नहीं आयेगा. उसके बैठने की सुविधा, शौच प्रबंध और साफ-सफाई पर विशेष फोकस रखने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement