पटना : परिवहन विभाग ने 2018-19 में लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूल कर उपलब्धि हासिल की है. विभाग ने 2070 करोड़ राजस्व संग्रह किया है.
विभाग का राजस्व लक्ष्य दो हजार करोड़ था. विभाग को यह उपलब्धि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से हासिल हुआ है. ऑनलाइन व्यवस्था में पारदर्शिता के साथ राजस्व वसूली हुयी. राज्य में वाहन निबंधन व ड्राइविंग लाइसेंस के सबसे अपडेटेड वर्जन (वाहन-4 व सारथी-4) को लागू किया गया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-2018 में 1620 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुयी थी.