पटना : बिहार की राजधानी पटनामें नौबतपुर थाना के बासुदेवापुरी मुशहरी में मंगलवार की रात शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बुधवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतका सविता देवी के शरीर पर लाठी-डंडे के चोट के अलावा कटने एवं किसी नुकीली वस्तु से घोंपने का निशान पाया गया है. मौके से पुलिस ने कुल्हाड़ी और पिलास भी बरामद किया है. जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार बासुदेवापुरी निवासी गोरख मांझी आये दिन शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था. पति की मारपीट से अजीज पत्नी मायका नौबतपुर अंचल के ही खासपुर चली गयी थी. लिहाजा दो दिन पूर्व ही गोरख अपनी पत्नी को फुसला कर घर लाया था. और मंगलवार की रात उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि छोटा बेटा दुःखन मांझी (9 वर्ष) घटना के समय मां के साथ ही था, लेकिन मारपीट देख पड़ोसी रिश्तेदार के यहां जा कर छुप गया. डर से उसने किसी को कुछ भी नहीं बताया.
इधर, गोरख पत्नी की हत्या कर आराम से भाग गया. यही नहीं चिरौरा स्थिति एक होटल में काम कर रहे अपने बड़े बेटे उदय मांझी को बताया कि उसकी मां जहर खा कर मर गयी है. यह सुन जब उदय घर आकर देखा तो पाया की उसकी मां की हत्या हो गयी है. घटना को लेकर उदय ने ही स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गोरख की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.