10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिमेच्योर बच्चों को हो सकता है सेरेब्रल पाल्सी, नहीं है कारगर दवा

पटना : प्रिमेच्योर प्रेग्नेंसी हो या मां को ब्लड प्रेशर की शिकायत पैदा होने वाले बच्चे को सेरेब्रल पाल्सी बीमारी हो सकती है. इसके अंतर्गत बच्चे के मस्तिष्क को चोट लगने से बच्चा अपंग हो जाता है. समय से पहले ही अगर बच्चे का इलाज कराया जाये तो वह साधारण जीवन जी सकता है. यह […]

पटना : प्रिमेच्योर प्रेग्नेंसी हो या मां को ब्लड प्रेशर की शिकायत पैदा होने वाले बच्चे को सेरेब्रल पाल्सी बीमारी हो सकती है. इसके अंतर्गत बच्चे के मस्तिष्क को चोट लगने से बच्चा अपंग हो जाता है. समय से पहले ही अगर बच्चे का इलाज कराया जाये तो वह साधारण जीवन जी सकता है.

यह कहना है मुंबई से आये डॉ रतल नागदा का. दरअसल शुक्रवार को कंकड़बाग में आस्था चैरिटेबल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दो दिवसीय सेरेब्रल पाल्सी का मैनेजमेंट व ट्रीटमेंट विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया.
बीमारी से निदान को लेकर चल रहा शोध : अहमदाबाद से आये पेडियाट्रिक आर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ प्रेम नायक ने कहा कि सेरेब्रल पाल्सी पर एक जटिल बीमारी है, इसके निदान को लेकर शोध चल रहा है.
वहीं पुणे से आये डॉ संदीप पटवर्धन व सौरभ चौधरी ने कहा कि इस बीमारी के निदान के लिए अभी तक कोई दवा नहीं बनी है.
सेरेब्रल का कोई स्थायी इलाज तो नहीं है लेकिन उपयुक्त प्रबंधन और उचित देखभाल व ट्रेनिंग से जीवन को सरल बनाया जा सकता है. एक अध्ययन के अनुसार दुनिया में जन्में 1000 बच्चों में से 2 बच्चे सेरेब्रल पल्सी से पीड़ित होते हैं. देश में इस वक्त 30 लाख से अधिक बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हैं.
जन्म के एक से तीन महीने में देना होगा ध्यान
सेमिनार के आयोजन चेयरमैन डॉ उमा शंकर सिन्हा ने कहा कि जन्म के बाद जितनी जल्दी बीमारी का पता चल जाये तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. जन्म के बाद से ही बच्चा ठीक से मूड न रहा हो, हाथ पैरों के मूवमेंट सामान्य न हों तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
देखा यह गया है कि माता-पिता बच्चों में ऐसी परेशानी होने के बाद भी साल भर के बाद डॉक्टर को दिखाते हैं. इस मौके पर डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा सहित काफी संख्या में डॉक्टर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें