10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राजद ने 19 में 12 सीटों पर यादव और मुसलमान प्रत्याशी उतारे

पटना : महागठबंधन के सबसे बड़े साझीदार राजद ने टिकट बांटने में अपने वोट बैंक का पूरा ख्याल रखा है. माय समीकरण (यादव और मुसलमान) को 19 में से 12 सीटें मिलीं. सिर्फ दो सीट नवादा और गोपालगंज से नये चेहरे को टिकट दिया गया है. सीवान से राजद ने अपने पूर्व सांसद शाहबुद्दीन की […]

पटना : महागठबंधन के सबसे बड़े साझीदार राजद ने टिकट बांटने में अपने वोट बैंक का पूरा ख्याल रखा है. माय समीकरण (यादव और मुसलमान) को 19 में से 12 सीटें मिलीं. सिर्फ दो सीट नवादा और गोपालगंज से नये चेहरे को टिकट दिया गया है. सीवान से राजद ने अपने पूर्व सांसद शाहबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को फिर से मैदान में उतारा है. नवादा की उम्मीदवार विभा देवी राजद के विधायक रहे राजबलल्भ यादव की पत्नी हैं. पार्टी ने तीन महिलाओं को भी मैदान में उतारा है. इनमें मीसा भारती, विभा देवी और हिना शहाब के नाम हैं.
राजद ने अगड़ी जाति में सिर्फ राजपूतों पर ही भरोसा किया है, जिनमें बक्सर से जगदानंद सिंह, वैशाली से डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह और महाराजगंज में प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को मौका दिया है. राजद ने मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को छोड़ अपने सभी सांसदों को टिकट दिया है. पार्टी ने मधेपुरा से शरद यादव को टिकट दिया है. राजद ने गोपालगंज सुरक्षित सीट पर नये उम्मीदवार सुरेंद्र राम उर्फ महंथ को मौका दिया है.
पार्टी ने पांच विधायक को भी मैदान में उतारा है. इनमें दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी, सारण से चंद्रिका राय, जहानाबाद से विधायक सुरेंद्र यादव, झंझारपुर से विधायक गुलाब यादव को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने चार पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, शरद यादव, अर्जुन राय सहित चार पूर्व सांसद व एक पूर्व विधायक शिवचंद्र राम व एक पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन को मैदान में उतारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें