Advertisement
नौबतपुर : हाइकोर्ट की महिला वकील की गोली मार कर हत्या
नौबतपुर : अपराधी ने नौबतपुर थाने के परसा गांव में गुरुवार की सुबह सात बजे पटना हाइकोर्ट की वकील ममता कुमारी की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधी ने घर में घुस उन्हें ताबड़तोड़ छह गोलियां मार दीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा […]
नौबतपुर : अपराधी ने नौबतपुर थाने के परसा गांव में गुरुवार की सुबह सात बजे पटना हाइकोर्ट की वकील ममता कुमारी की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधी ने घर में घुस उन्हें ताबड़तोड़ छह गोलियां मार दीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है और इसमें हरिकांत उर्फ पप्पू का नाम सामने आ रहा है.
पुलिस का मानना है कि यह हत्या उसने नंदन कुमार के कहने पर की है. ममता अपने बच्चों के साथ मायके में रहती थीं. घटना के समय छोटा बेटा शिवम कुमार, जो सातवीं कक्षा का छात्र है, मां के साथ ही था, जबकि बड़ा बेटा अमन कुमार ट्यूशन गया था. पति अखिलेश कुमार अपने घर करकट बीघा (पालीगंज) में थे, जो पुलिस की सूचना पर थाना पहुंचे.
ममता कुमारी नौबतपुर थाने के परसा निवासी स्व सत्यदेव सिंह की बेटी थीं. कोई सगा भाई नहीं होने के कारण वह बच्चों के साथ मायके में ही रहती थीं. जमीन को लेकर उनके चचेरे भाई टाली सिंह के बेटे नंदन कुमार से विवाद चल रहा था. जानकारी के अनुसार नंदन ने जालसाजी कर ममता के पिता के हिस्से की जमीन बेच दी थी.
इसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था. इसी बीच करीब छह साल पूर्व बिहटा थाने के राघोपुर में ममता के बहनोई की हत्या हो गयी थी, जिसमें नंदन नामजद अभियुक्त है और ममता इस हत्या की एकमात्र गवाह थी. नंदन इसी हत्या मामले में अभी बेऊर जेल में है. नंदन पर पत्नी सिंपी कुमारी की भी हत्या करने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement