27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : केंद्रीय विद्यालय में ऑनलाइन ड्रॉ से आरटीइ के तहत चुने गये 80 बच्चे

पटना : केंद्रीय विद्यालय (केवि) बेली रोड में कक्षा एक में नामांकन के लिए ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से 96 बच्चों का चयन किया गया. इस अवसर पर पटना प्रमंडल के कमिश्नर के प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त आयुक्त सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव सुशील कुमार व पटना एयरपोर्ट के प्रबंधक एनके सिंह मौजूद […]

पटना : केंद्रीय विद्यालय (केवि) बेली रोड में कक्षा एक में नामांकन के लिए ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से 96 बच्चों का चयन किया गया. इस अवसर पर पटना प्रमंडल के कमिश्नर के प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त आयुक्त सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव सुशील कुमार व पटना एयरपोर्ट के प्रबंधक एनके सिंह मौजूद थे.
आरटीइ (शिक्षा के अधिकार) कानून के तहत आवेदन करने वाले सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था. प्रथम चरण में शिक्षा के अधिकार कानून एवं एसजीसी (सिंगल गर्ल चाइल्ड) के लिए ड्रॉ का आयोजन लगभग 300 अभिभावकों के समक्ष किया गया.
अखिल भारतीय स्तर पर हुआ ड्रॉ
ड्रॉ की प्रक्रिया का शुभारंभ संयुक्त आयुक्त सुशील कुमार द्वारा किया गया. अखिल भारतीय स्तर पर सभी केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में नामांकन के लिए ऑनलाइन ड्रॉ एवं सॉफ्टवेयर तैयार करने की जिम्मेदारी आइआइटी मुंबई को दी गयी थी. ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से प्रथम चरण में आरटीइ एवं एसजीसी के लिए प्रथम एवं द्वितीय पाली में आरटीइ के तहत 40-40 तथा एसजीसी के तहत 8-8 छात्रों का चयन किया गया है.
कार्यक्रम प्राचार्य प्रद्युम्न सिंह, कंप्यूटर विशेषज्ञ शिक्षिका निधि मिश्रा, मुख्य व्यवस्थापक एमके विश्वकर्मा आदि मौजूद थे. जिनका नाम ड्रॉ में निकला वे काफी खुश थे. वहीं, जिनका नाम ड्रॉ में नहीं आया वे थोड़े निराश दिख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें