27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 10वीं के बाद होगी कैरियर काउंसेलिंग

11वीं के लिए सही विषय चुनने में मदद करेंगे काउंसेलर पटना : 10वीं के बाद बच्चों की आगे की पढ़ाई और कैरियर निर्माण के लिए परेशान रहने वाले अभिभावकों के लिए सीबीएसइ की तरफ से एक अच्छी खबर आयी है. दरअसल इस साल जैसे ही 10 वीं की परीक्षाएं खत्म होंगी, वैसे ही प्रत्येक केंद्रीय […]

11वीं के लिए सही विषय चुनने में मदद करेंगे काउंसेलर
पटना : 10वीं के बाद बच्चों की आगे की पढ़ाई और कैरियर निर्माण के लिए परेशान रहने वाले अभिभावकों के लिए सीबीएसइ की तरफ से एक अच्छी खबर आयी है.
दरअसल इस साल जैसे ही 10 वीं की परीक्षाएं खत्म होंगी, वैसे ही प्रत्येक केंद्रीय विद्यालयों व सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों में कैरियर काउंसेलिंग शुरू की जायेगी. इसमें बच्चों के साथ जाने-माने एक्सपर्ट रू-ब-रू होंगे. काउंसेलिंग के दौरान ग्रुप डिस्कशन (सामूहिक परिचर्चा) और वाद विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी. इस कवायद से बच्चे की विषय पर पकड़ और उसकी बौद्धिक योग्यता का आकलन भी किया जायेगा. इसके बाद ही उन्हें कक्षा 11 में प्रवेश दिलाया जायेगा. इस साल से शुरू हो रही काउंसेलिंग सीबीएसइ के सभी स्कूलों में आयोजित की जानी है.
कैरियर की दिशा तय करने में समय न हो बर्बाद
दरअसल मानव संसाधन विकास मंत्रालय की मंशा है कि बच्चे के सामने कैरियर की दिशा तय करने में सालों समय बर्बाद न करें. इसलिए समय रहते उन्हें कैरियर निर्माण की सलाह दी जाये. कुल मिला कर कैरियर के हिसाब से विषय चयन आदि से संबंधित परेशानियों का समाधान अब स्कूल स्तर पर ही मिलेगा. केंद्रीय विद्यालय सहित सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों में अभी यह सुविधा 12वीं की पढ़ाई करने वाले छात्रों को परीक्षा के बाद दी जाती थी.
सीबीएसइ ने पिछले वर्षों में यह महसूस किया कि बच्चों को 10 वीं की पढ़ाई के दौरान ही कैरियर में आगे बढ़ने के लिए उचित परामर्श दिया जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि सीबीएसइ इस मामले में विभिन्न राज्यों के स्कूलों में भी इस प्रक्रिया को लागू करेगा. इसको लेकर राज्यों के साथ बातचीत शुरू की गयी है.
शिक्षक भी मौजूद रहेंगे
सीबीएसइ की गाइड लाइन का पालन केंद्रीय विद्यालय करेंगे. गाइड लाइन के मुताबिक 10वीं की परीक्षाओं के तत्काल बाद कैरियर काउंसेलिंग शुरू की जायेगी. इसकी तैयारी की जा रही है. इसमें जाने-माने विषय और कैरियर निर्माण से जुड़े पेशेवर विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा.
इस काउंसेलिंग में बच्चों को कैरियर के हिसाब से इंटर के लिए विषयों का चयन कराया जायेगा. इस दौरान बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक भी मौजूद रहेंगे. उनका मूल्यांकन भी बच्चे के विषय चयन में अहम होगा.
प्रद्युम्न सिंह, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें