पटना : होली की खुमारी शुक्रवार को अस्पतालों में भी देखने को मिली. आइजीआइएमएस और पीएमसीएच का ओपीडी व रजिस्ट्रेशन काउंटर तो खुले थे लेकिन बहुत कम मरीज इलाज कराने पहुंचे. कार्यालयों में भी कर्मचारी कम दिखे. खास कर महिला कर्मचारियों की संख्या तो न के बराबर रही. जो आये भी, वे एक-दूसरे को होली की बधाई देते, व समय बिताते दिखे. शनिवार को भी ओपीडी खुली रहेगी.
Advertisement
सामान्य दिनों से 70 प्रतिशत कम पहुंचे मरीज
पटना : होली की खुमारी शुक्रवार को अस्पतालों में भी देखने को मिली. आइजीआइएमएस और पीएमसीएच का ओपीडी व रजिस्ट्रेशन काउंटर तो खुले थे लेकिन बहुत कम मरीज इलाज कराने पहुंचे. कार्यालयों में भी कर्मचारी कम दिखे. खास कर महिला कर्मचारियों की संख्या तो न के बराबर रही. जो आये भी, वे एक-दूसरे को होली […]
12 बजे से पहले ही खाली हो गया ओपीडी
अमूमन आइजीआइएमएस के ओपीडी में रोजाना 3500 से चार हजार मरीज इलाज कराने आते हैं. लेकिन होली के अगले दिन सिर्फ 1247 मरीज ही इलाज कराने ओपीडी पहुंचे. ओपीडी में भीड़ काफी कम दिखी और दो से तीन घंटे के अंदर डॉक्टरों ने सभी मरीजों का इलाज कर दिया.
स्थिति यह थी कि 12 बजे से पहले ही ओपीडी खाली हो गया. यही स्थिति पीएमसीएच व गार्डिनर रोड अस्पताल में भी देखने को मिली. दोनों ही अस्पतालों के अधिकारियों ने बताया कि 30 प्रतिशत मरीज इलाज कराने पहुंचे थे.
95 मरीज सड़क दुर्घटना के पहुंचे
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना के मरीज इलाज कराने पहुंचे. तीन दिनों में कुल 95 मरीज ऐसे थे, जो सड़क दुर्घटना के बाद पीएमसीएच में पहुंचे.
इनमें किसी का सिर, किसी का पैर तो किसी का हाथ टूटने के बाद भर्ती किया गया. जानकारी देते हुए पीएमसीएच के इमरजेंसी इंचार्ज डॉ अभिजीत सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार से बाइक आदि वाहन चलाने के बाद घायल होकर इलाज कराने पहुंचे हैं. बुधवार को 28, गुरुवार को 52 फिर 15 केस आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement