23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलसिंहसराय : समस्तीपुर में मिट्टी धंसने से बच्ची की मौत, तीन जख्मी

दलसिंहसराय के पांड़ गांव मियां पोखरे के पास घटी घटना दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाने के पांड़ गांव स्थित मियां पोखरे के पास शनिवार की सुबह मिट्टी धंसने से एक बच्ची की मौत हो गयी और तीन बच्चियां गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. स्थानीय लोगों ने मिट्टी के नीचे दबी बच्चियों को बाहर निकालकर इलाज […]

दलसिंहसराय के पांड़ गांव मियां पोखरे के पास घटी घटना
दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाने के पांड़ गांव स्थित मियां पोखरे के पास शनिवार की सुबह मिट्टी धंसने से एक बच्ची की मौत हो गयी और तीन बच्चियां गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. स्थानीय लोगों ने मिट्टी के नीचे दबी बच्चियों को बाहर निकालकर इलाज के लिएअनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घायल तीन बच्चियों का इलाज चल रहा है. मृतका पांड़ गांव पोखर भिंडा निवासी छब्बू दास की 12 वर्षीया पुत्री कोमल कुमारी है. घायलों में अनीशा कुमारी, पूजा कुमारी व छोटी कुमारी है. मृत बच्ची की मां रंजू देवी के बयान पर मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को दिये बयान में घर पोतने को लेकर मिट्टी लाने व खेलने के दौरान घटना घटित होने की बात कही गयी है. सूचना मिलने पर एसडीओ विष्णुदेव मंडल व सीओ अमरनाथ चौधरी ने भी अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
खगड़िया : गंगौर ओपी क्षेत्र के बेला सिमरी गांव में दीवार गिरने से दो किशोरियां दब गयीं. इस घटना में एक किशोरी की मौत हो गयी व एक गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. गंगौर ओपी अध्यक्ष परमिंदर ने बताया कि बेला सिमरी गांव निवासी जवाहर पासवान के घर का दीवार टूट कर गिर जाने के कारण दबकर उनकी बेटी आरती कुमारी (13) की मौत हो गयी. वहीं जख्मी लक्ष्मी कुमारी का इलाज कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें