Advertisement
पटना : बढ़ती गर्मी के साथ चढ़ेगा सियासी पारा, मई तक 40 डिग्री के ऊपर पहुंचेगा तापमान
पटना : आम चुनावों को लेकर यूं तो रविवार की शाम से ही सियासी पारा चढ़ने लगा है. लेकिन, अप्रैल-मई में सियासी पारा उफान पर होगा. लू बहने की पूरी आशंका है. अलबत्ता इसे विडंबना ही कहा जायेगा कि जैसे-जैसे सियासी पारा जोर पकड़ेगा, सूबे में गर्मी भी जोर पकड़ेगी. इस बार 21 मई तक […]
पटना : आम चुनावों को लेकर यूं तो रविवार की शाम से ही सियासी पारा चढ़ने लगा है. लेकिन, अप्रैल-मई में सियासी पारा उफान पर होगा. लू बहने की पूरी आशंका है. अलबत्ता इसे विडंबना ही कहा जायेगा कि जैसे-जैसे सियासी पारा जोर पकड़ेगा, सूबे में गर्मी भी जोर पकड़ेगी. इस बार 21 मई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही रहेगा. राहत की बात यह रहेगी कि प्री मॉनसून शावर (रिमझिम बरसात) भी दस्तक दे जायेगा. ऐसे में चुनाव प्रचार और मतदान करना कठिन हो जायेगा.40 डिग्री सेल्सियस के तापमान में राजनेताओं की सक्रियता चपेट में आ सकती है.
दरअसल यह वह दौर होगा जब ग्रामीण क्षेत्रों में खुले आसमान में बड़ी जनसभाओं को कराना मुश्किल होगा. चूंकि, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है कि 13 अप्रैल से लेकर 21 मई तक प्री मॉनसून शावर की फ्रीक्वेंसी (बारंबारता) औसत से कहीं अधिक रहेगी. करीब हर दसवें दिन हल्की-फुल्की बारिश होने का अंदेशा है.
लिहाजा राजनीतिक पार्टियों को इस बार मौसम की भविष्यवाणियों के अनुरूप खासतौर पर अपने बड़े नेताओं की जनसभाएं तय करनी होंगी. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर-दक्षिण और मध्य बिहार समर रैन से प्रभावित होंगे, यह तय है. गौरतलब है कि दो साल वर्ष 2017 और 2018 में 23 मई से पहले तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा था. बारिश भी अच्छी रही थी. इस साल तुलनात्मक रूप में तापमान में अधिकता और बारिश की बारंबारता में इजाफा होने का पूर्वानुमान है.
एक दिन में दो डिग्री बढ़ा पारा, गर्मी तेज
पटना : गर्मी तेजी से बढ़ रही है. एक दिन में ही दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो गयी है. मंगलवार को शहर का तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था. जानकारी के अनुसार मंगलवार शुरुआती सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन था. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सोमवार को अधिकतम पारा 32 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं आयेगा. दो-तीन दिन बाद बादल छाये रहने व हल्की बारिश की संभावना है. गया, भालगपुर व राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान चढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मार्च तक मौसम को लेकर ऐसी ही स्थिति रहेगी. अभी पछुआ हवा चलने के आसार नहीं हैं. इसलिए लू चलने की संभावना नहीं है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
अप्रैल-मई माह के लिए प्रारंभिक रुझान आ गया है. औसत तापमान सामान्य रहेगा. लेकिन, अधिकतम तापमान चरम पर पहुंच सकता है. प्री-मॉनसून शावर की फ्रीक्वेंसी खासतौर पर अधिक रहेगी.
आनंद शंकर, वरिष्ठ मौसम विज्ञानी, आइएमडी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement