Advertisement
पटना : कठिन नहीं, ट्रिकी रहा गणित का पेपर
परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित का पेपर उम्मीद से बेहतर रहा पटना : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में गुरुवार को गणित का पेपर हुआ. परीक्षार्थियों ने पेपर को कठिन न बताते हुए केवल ट्रिकी बताया. अधिकतर परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र को उम्मीद से बेहतर बताया. कुल मिला कर गणित का पेपर देने के बाद अधिकतर परीक्षार्थी […]
परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित का पेपर उम्मीद से बेहतर रहा
पटना : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में गुरुवार को गणित का पेपर हुआ. परीक्षार्थियों ने पेपर को कठिन न बताते हुए केवल ट्रिकी बताया. अधिकतर परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र को उम्मीद से बेहतर बताया. कुल मिला कर गणित का पेपर देने के बाद अधिकतर परीक्षार्थी खुश नजर आये. बच्चों ने कहा कि पेपर तीन घंटे का नहीं, केवल दो से ढाई घंटे का था.
परीक्षार्थियों ने बताया कि समूचा पेपर एनसीइआरटी की किताबों से आया था. सबसे ज्यादा ट्रिकी सवाल ज्यामिती एवं त्रिकोणमिती (ट्रिग्नोमेट्री) से जुड़े रहे.जानकारी हो कि गणित का पेपर कुल 80 अंकों का था. शेष 20 अंक स्कूल आंतरिक मूल्यांकन के जरिये देते हैं. गणित के पेपर में आंतरिक मूल्यांकन को जोड़ कर छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए कुल 33 फीसदी अंक पास होने के लिए चाहिए.
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार की सुबह बच्चों के साथ-साथ उन्हें परीक्षा दिलाने आये सैंकड़ों अभिभावकों के चेहरे पर तनाव देखा गया. खासतौर पर बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को परीक्षा दिलाने आये अभिभावक उन्हें हिम्मत बंधाते दिखे. हालांकि परीक्षा खत्म होने पर उनका तनाव छू-मंतर हो गया.
भूगाेल का पेपर रहा आसान
पटना. सीबीएसइ की 12वीं बोर्ड परीक्षा में सात मार्च को भूगोल का भी पेपर आयोजित हुआ. हालांकि इस विषय के परीक्षार्थियों की संख्या कम होने की वजह से केवल कुछ ही सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की गयी थी. परीक्षार्थियों के मुताबिक भूगोल का पेपर भी सरल रहा.
गुरुवार को सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षा देने केंद्रीय विद्यालय, खगौल में आयीं दो छात्राएं अचेत हो गईं. हालांकि, पानी का छींटा मारने पर दोनों होश में आ गयीं, पर उनकी परीक्षा छूट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement