पटना : राजेंद्र नगर आरपीएफ पोस्ट ने पत्रकार नगर स्थित विश्वकर्मा साइबर कैफे में इ-टिकट की दलाली की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कैफे संचालक को 55 इ-टिकटों के साथ पकड़ लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर कश्यप के नेतृत्व में साइबर कैफे में छापेमारी की गयी थी. इस छापेमारी में कैफे से 55 रेलवे इ-टिकटें बरामद होते ही कैफे संचालक उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार संचालक पर रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
राजेंद्र नगर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर आरआर कश्यप ने बताया कि कैफे संचालक आइआरसीटीसी के पर्सनल आइडी से आरक्षण टिकट बुक कर अधिक कीमत पर बेच रहा था. कैफे से बरामद 55 टिकटों की कीमत 1.10 लाख रुपये है. इसके साथ ही कैफे से लैपटॉप, कंप्यूटर सेट, छह एटीएम कार्ड, चेक बुक, डायरी व पैन ड्राइव आदि जब्त किया गया है. संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.