13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 माह में बन जायेगी आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन सड़क, पटना मेट्रो के निर्माण के लिए खुला कार्यालय

पटना : बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आर ब्लॉक से दीघा तक छह लेन सड़क का निर्माण कार्य 12 माह के अंदर ही पूरा कर लिया जायेगा. वह सोमवार को डीएम कुमार रवि के साथ इस सड़क के निर्माण कार्य की समीक्षा करने पहुंचे थे. भूमि पूजन […]

पटना : बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आर ब्लॉक से दीघा तक छह लेन सड़क का निर्माण कार्य 12 माह के अंदर ही पूरा कर लिया जायेगा. वह सोमवार को डीएम कुमार रवि के साथ इस सड़क के निर्माण कार्य की समीक्षा करने पहुंचे थे. भूमि पूजन के साथ ही कंपनी एलआरबीएलसी-गावर (जेवी) ने इस खंड पर निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है.
एमडी ने बताया कि आर ब्लॉक-दीघा-गंगा पथ पर फ्लाइओवर सहित सिक्स लेन सड़क का निर्माण दो चरणों में कराया जाना है. फेज वन में 379.57 करोड़ से आर ब्लॉक से दीघा तक 6.3 किमी
लंबी सड़क का निर्माण होना है. निर्माण पूरा करने की अवधि 18 महीने है, लेकिन इसे 12 महीने में ही पूरा कर लिया जायेगा. इस छह लेन सड़क पर तीन जगह बेली रोड, शिवपुरी व राजीव नगर में फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. फेज-2 में दीघा से जेपी सेतु और दीघा से गंगा पथ (1.760 किमी) लंबी सड़क बनेगी.
15 मंदिर सहमति से होंगे शिफ्ट : डीएम कुमार रवि ने कहा कि इस सड़क के निर्माण में जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा. मार्ग में आने वाले छोटे-बड़े 15 मंदिरों को सहमति से दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा. इस संबंध में मंदिर प्रबंधकों और पुजारियों से बातचीत हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि इस रूट पर 47 पक्के अतिक्रमित मकान चिह्नित किये गये हैं. सदर एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि माइक से निर्माण कार्य शुरू होने की सूचना देकर लोगों को अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दें. अतिक्रमणकारी स्वयं मकान तोड़ लें, अन्यथा प्रशासन द्वारा हटाये जाने पर जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही असहयोग करने पर एफआइआर की कार्रवाई भी होगी.
जिस सेक्टर में काम शुरू किया जायेगा, वहां से अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जायेगा. निर्माण कार्य के दौरान दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की शिफ्ट वाइज 24 घंटे प्रतिनियुक्ति रहेगी. डीएम ने पेसू के जीएम को निर्देश दिया कि आर ब्लॉक-दीघा सड़क पर लगे बिजली पोल व तार को अलग शिफ्ट किया जाये. वन प्रमंडल पदाधिकारी मार्ग में आने वाले पेड़ को हटाएं.
जरूरत पड़ी तो हटाये जायेंगे दीघा एफसीआइ के तीन गोदाम
एमडी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आर ब्लॉक-दीघा-गंगा पथ सड़क के निर्माण में जरूरत पड़ी तो सरकार एफसीआइ की जमीन भी लेगी. दूसरे चरण में दीघा से गंगा पथ तक एलिवेटेड सड़क निर्माण में पाइलिंग के लिए एफसीआइ के तीन गोदाम हटाने पड़ सकते हैं. इसके एवज में एफसीआइ को दूसरी जगह जमीन दी जायेगी.
पहला चरण
मुहल्ला: आर ब्लॉक, हड़ताली मोड़, पुनाईचक, शिवपुरी, पाटलिपुत्र पानी टंकी, इंद्रपुरी, राजीव नगर, दीघा आदि.
379.57 करोड़ स्वीकृत राशि
आर ब्लॉक-दीघा छह/चार लेन सड़क परियोजना
कुल लंबाई 6.3 किमी
बड़े पुल तीन (100 मीटर केबल स्टैंड पुल सहित)
छोटे पुल तीन
पुलिया नौ
सड़क की चौड़ाई 21 मीटर
फ्लाइओवर की चौड़ाई 17 मीटर
सर्विस लेन मेट्रो कॉरिडोर के लिए छोड़ी गयी जगह 04-08 मीटर तक
सीवरेज ड्रेन 6.3 किमी में दोनों तरफ
स्ट्रॉम ड्रेन 3.56 किमी में दोनों तरफ
पटना मेट्रो के निर्माण के लिए खुला कार्यालय
पटना : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को गति देने के लिए जमीन अधिग्रहण की जिम्मेदारी पटना के प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी को सौंपी गयी है. सोमवार को पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के दफ्तर के उद्घाटन करते हुए नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्र से सहमति मिलने के बाद मेट्रो के काम ने गति पकड़ ली है. 17 फरवरी को इसका शिलान्यास पीएम ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें