पटना : नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजवर्धन आजाद की अध्यक्षता में नवगठित राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग नौ हजार विवि शिक्षकों की नियुक्ति करेगा. अगले सप्ताह से आयोग काम करने लगेगा. अभी सचिव और सदस्यों की नियुक्ति होनी है. सदस्यों और सचिव की नियुक्ति को लेकर भी शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया तेज कर दी है. इन नियुक्तियों के बाद विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
मालूम हो कि वर्तमान में नौ हजार से अधिक पद विभिन्न विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़े हैं. बीपीएससी के माध्यम से अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाती है. आयोग में एक अध्यक्ष और अधिकतम छह सदस्य होंगे. इनमें आधे सदस्य विश्वविद्यालयों के प्राचार्य होंगे. इनके लिए पांच वर्ष का अनुभव आवश्यक शर्त होगा. अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति की अधिकतम आयु 72 वर्ष और सदस्यों की 70 वर्ष तय की गयी है.
कौन हैं डॉ राजवर्धन आजाद
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं डॉ राजवर्धन आजाद.
पीडब्ल्यू मेडिकल कॉलेज, पटना यूनिवर्सिटी से 1973 में एमबीबीएस.
1977 एम्स, दिल्ली से एमडी. इसके अलावा, कई अन्य डिग्रियां भी लीं.
राज रेटिना एंड आइ केयर सेंटर के चेयरमैन और डायरेक्टर.
चीन के जोंगशन ऑफ्थलमिक सेंटर में विजिटिंग प्रोफेसर.
नयी दिल्ली के डॉ राजेंद्र प्रसाद सेंटर फॉर ऑफ्थलमिक साइंसेज के पूर्व चीफ और प्रोफेसर ऑफ ऑफ्थलमोलॉजी.
भारत सरकार के श्रम मंत्रालय में इम्पलॉय स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के सलाहकार.
सार्क एकेडमी ऑफ ऑफ्थलमोलॉजी के सेक्रेट्री जनरल.
रक्षा मंत्रालय के आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज के पूर्व सलाहकार.
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के पूर्व सलाहकार.
डॉ राजवर्धन कई जर्नल के संपादक भी रहे हैं.