Advertisement
पटना : कोषांग नोडल अफसरों को दिशा निर्देश
पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों का ससमय निष्पादन करने के संबंध में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार सेवा निर्वाचकों से संबंधित इटीबीपीएस (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन ऑफ पोस्ट बैलट्स) […]
पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों का ससमय निष्पादन करने के संबंध में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार सेवा निर्वाचकों से संबंधित इटीबीपीएस (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन ऑफ पोस्ट बैलट्स) के माध्यम से प्राप्त मतपत्रों की गणना के लिए स्कैनर की आवश्यकता होगी. एक मतपत्र की गणना में लगभग चार मिनट का समय लगता है.
उन्होंने पूर्व के निर्वाचनों के सर्विस वोटर टर्न आउट पर्सेंटेज के आधार पर तथा मतगणना के दिन अधिकतम दोपहर 2:00 बजे तक इन मतपत्रों की गणना पूरी करने का लक्ष्य रखकर उसके अनुसार सफिसिएंट नंबर ऑफ क्यूआर कोड स्कैनर, कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन आदि की व्यवस्था पूर्व से ही कर लेने का निदेश सभी निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी को दिया. कुमार रवि ने सभी कोषांगों के पदाधिकारी को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों एवं दिशा-निर्देशों के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविध (एएमएफ) उपलब्ध कराया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement