Advertisement
पटना : 19 माह में बनेगा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सेंटर
320 करोड़ की राशि होगी खर्च एक से दो दिनों में सीएम करेंगे विधिवत शिलान्यास पटना : पटना के राजेंद्र नगर में 20.48 एकड़ जमीन पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण 19 माह में पूरा हो जायेगा. इसके निर्माण का जिम्मा कोलकाता की कंपनी को दिया गया है. इसके लिए लगभग 320 […]
320 करोड़ की राशि होगी खर्च
एक से दो दिनों में सीएम करेंगे विधिवत शिलान्यास
पटना : पटना के राजेंद्र नगर में 20.48 एकड़ जमीन पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण 19 माह में पूरा हो जायेगा. इसके निर्माण का जिम्मा कोलकाता की कंपनी को दिया गया है. इसके लिए लगभग 320 करोड़ 71 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. मंगलवार को भवन निर्माण विभाग ने इसको लेकर बैठक कर कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए कंपनी का चयन कर लिया है. एक से दो दिनों में सीएम इसका विधिवत शिलान्यास करेंगे.
साइंस सेंटर में लाइव डेमोन्स्ट्रेशन होगा : साइंस सिटी बनाने को लेकर सरकार पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है. यहां से लाइव डेमोन्स्ट्रेशन किया जायेगा और बच्चे विज्ञान की विभिन्न विधाओं को सीखेंगे. बच्चों की रुचि विज्ञान में बढ़ाने के लिए साइंस सिटी काफी कारगर होगा.
यह रहेगा खास
साइंस सिटी में अत्याधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा और यहां 200 स्कूली बच्चों के लिए आवासीय सुविधा भी होगी. साइंस सिटी में पांच थीम बेसिक साइंस, एक्टिविटीज बेस, लर्निंग व स्पेस मेकर्स आदि हैं. यहां अधिक प्रोटीन से क्या फायदे हैं और क्या नुकसान हैं, यह भी बताया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement