नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बृहस्पतिवार को बिहार में 9,726 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और तैयार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें 6,900 करोड़ रुपये मूल्य की राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं.
मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी तथा जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण मंत्री छपरा और मधेपुरा में 6,943.04 करोड़ रुपये मूल्य की 16 राजमार्ग परियोजनाओं की कल आधारशिला रखेंगे तथा तैयार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.” इसके अलावा गडकरी नमामी गंगे कार्यक्रम के तहत इन दो स्थानों पर 2,826 करोड़ रुपये की कई कार्यों का शुभारंभ करेंगे और तैयार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.