Advertisement
पटना : कॉपी पर होंगे परीक्षक के हस्ताक्षर व पता
सीबीएसइ ने कॉपियों के मूल्यांकन को स्कूलों से मंगायी ऑनलाइन सूची पटना : सीबीएसइ बोर्ड परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से अगर सहमत नहीं हैं या वह पुर्नमूल्यांकन करने के लिए आवेदन करता है, तो उसकी कॉपी जांचने वाले परीक्षक का भी पता चल जायेगा. क्योंकि, इस साल से कॉपी मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों […]
सीबीएसइ ने कॉपियों के मूल्यांकन को स्कूलों से मंगायी ऑनलाइन सूची
पटना : सीबीएसइ बोर्ड परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से अगर सहमत नहीं हैं या वह पुर्नमूल्यांकन करने के लिए आवेदन करता है, तो उसकी कॉपी जांचने वाले परीक्षक का भी पता चल जायेगा.
क्योंकि, इस साल से कॉपी मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों से कॉपियों पर हस्ताक्षर व उससे जुड़े विवरण भी लिखवाएं जायेंगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सीबीएसइ ने तय किया है कि इस बार से मूल्यांकन करने वाला परीक्षक अपना नाम, स्कूल का नाम-पता, विषय का नाम भी उत्तर पुस्तिका पर दर्ज करेगा. सीबीएसइ की उत्तर पुस्तिकाओं पर अब कॉपी जांचने वाले परीक्षक को अपना नाम और पता भी लिखना होगा. इस सत्र से सीबीएसइ ने बोर्ड परीक्षाओं को विवाद रहित कराने को ये बदलाव किये हैं. दरअसल पिछले साल मूल्यांकन में हुई गड़बड़ियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अब की बार मूल्यांकन पद्धति में भी परिवर्तन किये गये हैं.
मूल्यांकन के बाद परीक्षक व मुख्य परीक्षक दोनों कॉपी पर अपना नाम और पता लिखेंगे. कॉपी के बंडल पर भी नाम लिखना होगा. अभी तक परीक्षक केवल उत्तर पुस्तिकाओं पर अपने हस्ताक्षर ही करता था. कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा.
सीबीएसइ ने मूल्यांकन के लिए स्कूलों से शिक्षकों की सूची ऑनलाइन मंगवा ली है. उन्हीं शिक्षकों को मूल्यांकन के नये टिप्स भी दिये जायेंगे. इसके लिए कुछ मास्टर ट्रेनर भी तैयार किये गये हैं. वे अन्य परीक्षकों को नये नियमों की जानकारी देंगे. उन्हीं स्कूलों को सीबीएसइ मूल्यांकन केंद्र बनायेगा, जहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement